डिजीटल के समय में लोग कैश का इस्तेमाल ना करके ऑनलाइन ट्रांसेक्शन (Online Transactions) करना ज्यादा आसान मानते है. हालांकि, इसमें भी कई ऑप्शन होतें. नेट बैकिंग या फिर आनलाइन पेमेंट करना. लेकिन, कभी-कभी यूजर्स को नेट बैंकिग (Net Banking) से पैसा ट्रांसफर करने में परेशानी होती हैं. अब यूजर्स सिर्फ एक कोड की मदद से बिना कोई डिटेल्स भरे आसानी से पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के टाइम में पैसा ट्रांसफर  (online payment) करने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है. हम बात कर रहें है UPI की. UPI के जरिए आप सिर्फ एक पिन एंटर करके कितना भी राशि ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन आप इस UPI को कैसे बना सकते हैं क्या जानते हैं...नहीं तो आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे UPI अकाउंट बना सकते हैं. 

आसानी से पैसा होगा ट्रांसफर

यूपीआई की मदद से आप कहीं पर भी, किसी के भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर (money transfer) कर सकते हैं. यूपीआई के ऐप काफी खास होते हैं क्योंकि ये सिर्फ पेमेंट का ही काम नहीं करते बल्कि और भी कई सारे काम करते हैं. इस समय आप BHIM, Phone Pay, Google Pay, Mobikwik, Paytm जैसे कई ऐप की मदद से UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन बैंकों में मिलती है UPI की सुविधा

UPI का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास मेंबर बैंक का खाता होना चाहिए. यानी कि आपके बैंक की ओर से यूपीआई इस्तेमाल करने की सुविधा मिलनी चाहिए. इस समय फिलहाल SBI, HDFC, Icici Bank के अलावा भी कई बैंक लिस्ट में शामिल हैं. सभी मेंबर बैंकों की लिस्‍ट के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं - https://www.upichalega.com/member-banks.php

UPI अकाउंट को इस तरह से करें एक्टिवेट

यूपीआई अकाउंट बनाने (UPI account create) के लिए आप कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर इस पर रजिस्टर करना होता है. इसके बाद आपको अपना अकाउंट इसमें एड करना होता है. अकाउंट जोड़ने के बाद यहां पर आपको अपना बैंक का नाम सर्च करना होगा. बैंक का नाम क्लिक करने के बाद आपको अपना अकाउंट ऐड करना होगा. अगर आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक हुआ होगा तो वो सामने आ जाएगा. अकाउंट को सिलेक्ट करें. इसके बाद पेमेंट करने के लिए आपको अपने एटीएम कार्ड की डीटेल देना होती है. उसे देने के साथ ही आपका यूपीआई अकाउंट बन जाता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इस तरह से कर सकते हैं काम

UPI के जरिए आप बिल पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी को ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. साथ ही सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना (money transfer in account) और रिचार्ज भी कर सकते हैं.  

कितनी है लिमिट?

एनपीसीआई की वेबसाइट के अनुसार, अभी एक खाते से रोजाना 1 लाख रुपए का ट्रांजेक्‍शन किया जा सकता है. इस ऊपरी सीमा के तहत अलग-अलग बैंकों ने अपनी सब-लिमिट बना रखी है. इसके लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा.