SMS Per Sakhti: अगर आप मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो कई बार अनचाहे एसएमएस (Unwanted SMS) आते रहते हैं और आप कई बार परेशान हो जाते हैं. यह सिलसिला सिर्फ अगले छह दिन तक और जारी रहेगा. गैर जरूरी एसएमएम (SMS) से जुड़े नए नियमों को अमल में लाने को लेकर टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई (TRAI) कंपनियों को संभलने के लिए 31 मार्च 2021 तक की मोहलत दी है. इतने समय में कंपनियों को नियम को अमल में लाना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 अप्रैल से अनवांटेड एसएमएस नहीं (No Unwanted SMS since 1st April)

खबर के मुताबिक, ट्राई ने इसमें बड़ी कंपनियों से लेकर टेलीमार्केटर्स को नियमों के पालन करने के लिए नसीहत दी है और डिफॉल्टर्स की लिस्ट भी जारी की है. दरअसल, 1 अप्रैल से ट्राई ने गैर जरूरी एसएमएस को लेकर नियम बनाए हैं, ताकि कस्टमर्स को ऐसे एसएमएस से छुटकारा मिल सके. इससे कस्टमर्स को बड़ी राहत मिलने वाली है. ट्राई की तरफ से नियमों को पालन नहीं करने वाली कंपनियों की लिस्ट भी जारी की गई है. 

इन कंपनियों के नाम आए हैं सामने (Defaulters List)

ट्राई की तरफ से अनवांटेड एसएमएस भेजने के मामले में नियमों का पालन नहीं करने वाली कंपनियों में बड़े नाम भी शामिल हैं. ट्राई के मुताबिक डिफॉल्टर्स कंपनियों में Angel Broking, Axis Bank, HDFC Bank, ICICI bank, SBI, SBI Cards सहित करीब 40 कंपनियों के नाम हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.