Twitter Update its Privacy Policy: Twitter ने अपनी प्राइवेसी पॉपिसी को लेकर नया अपडेट जारी किया है. कंपनी ने एंटी हैरेसमेंट पॉलिसी (Anti-Harrasment) को और भी ज्यादा स्टॉन्ग बनाने के लिए इस पर काम किया है. ट्विटर ने अपनी प्राइवेट इंफॉर्मेशन पॉलिसी (Private Information Policy) में बदलाव कर उसे अपडेट किया है. इस नए अपडेट के बाद यूजर्स अपनी प्राइवेट फोटो-वीडियो को ट्विटर की बिना परमिशन के शेयर नहीं कर पाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) अब ट्विटर के नए सीईओ (Twitter New CEO) बन गए हैं. उनके जॉइन करने के बाद ही कंपनी ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया. सोशल मीडिया दिग्गज ने घोषणा की है कि वो किसी की पर्सनल आईडेंटिटी की सेफ्टी के लिए अपनी प्राइवेसी पॉलिसी (Twitter Privacy Policy) को अपडेट कर रहा है. कंपनी ने ये स्टेप CEO बदलने के ठीक 1 दिन बाद ही लिया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Twitter की Policy में हुआ ये बदलाव

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि, प्राइवेटी और स्कियोरिटी (Private and Security) को बढ़ाने के लिए चल रहे कंपनी की ओर से किए जा रहे प्रयास के रूप में वो अपनी मौजूदा निजी सूचना नीति (Personal Information Policy) को अपडेट कर रहे हैं और प्राइवेट मीडिया को शामिल करने के लिए इसके स्कोप का विस्तार कर रहे हैं.

कंपनी की फिलहाल जो पॉलिसी है, उसके चलते मौजूदा समय में अभी भी यूजर्स अपनी प्राइवेट जानकारी जैसे की फोन नंबर, एड्रेस और ID पोस्ट करने की परमिशन नहीं है. साथ ही पॉलिसी में पर्सनल इंफॉर्मेशन को बताने की धमकी देना या दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना भी शामिल है. अब यूजर की तरफ से लोगों की पर्सनल फोटो और वीडियो को पोस्ट करने के बाद अगर उसके खिलाफ शिकायत होती है तो ट्विटर उस पोस्ट को डिलीट कर देगा.

क्यों किया गया Privacy Policy में बदलाव?

Twitter का इस पॉलिसी में अपडेट करने के मक्सद मीडिया और इंफॉर्मेशन का गलत यूज होने को लेकर लोगों की बढ़ती चिंता को बताया है. प्राइवेट मीडिया जैसे वीडियो या फोटो का गलत इस्तेमाल करना किसी भी व्यक्ति पर गलत प्रभाव डाल सकता है. हालांकि, महिलाओं, कार्यकर्ताओं और Members Of Minority Communities पर इसका ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है.

कंपनी का कहना है कि जब उन्हें व्यक्तियों या फिर एक अधिकृत प्रतिनिधि की तरफ बताया जाता है कि उन्होंने अपनी प्राइवेट वीडियो और फोटो (Video and Photo) शेयर करने की सहमति नहीं दी थी तो वे उसे हटा देंगे. हालांकि, ये पॉलिसी पब्लिक फिगर या व्यक्तियों की कुछ स्पेसिफिक मीडिया पर लागू नहीं होती है. ट्विटर की ये पॉलिसी लोगों को उनकी प्राइवेट फोटो और वीडियो को गलत लोगों तक पहुंचने से रोकने में मदद करेगी.