Twitter account Suspend: कल 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर दिल्ली में हुए उपद्रव को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने बड़ा एक्शन लेते हुए 550 अकाउंट सस्पेंड कर दिए हैं. गणतंत्र दिवस के दौरान किसानों की ट्रैक्टर रैली में कल दिल्ली में बड़े पैमान पर हिंसा हुई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा है कि सोशल मीडिया पर हिंसा की तस्वीरें शेयर करने वाले और शांति भंग करने वाले मैसेज शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर की जा रही है. ऐसे मैसेजों की जांच की जा रही है जो सोशल मीडिया के नियमों का उल्लंघन करते हैं और समाज में अशांति फैलाने का काम करते हैं. 

550 अकाउंट सस्पेंड (Twitter account Suspend)

उन्होंने बताया कि उन्होंने सैकड़ों ऐसे ट्वीट्स पर एक्शन लिया है जो ट्विटर के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. कल की घटना को देखते हुए 550 अकाउंट सस्पेंड किए जा चुके हैं. अभी और छानबीन चल रही है.

ट्विटर ने कहा है कि वह किसी भी राजनीतिक मान्यताओं और पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना, उन खातों पर कार्रवाई कर रहा है जिन्होंने ट्विटर नियमों (Twitter Rules) का उल्लंघन किया है. ट्विटर के बयान में कहा गया है वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है.

ट्विटर ने यह भी सुनिश्चित किया कि हिंसा फैलाने और हिंसा को उकसाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले किसी भी हैशटैग को ट्रेंड सेक्शन में प्रदर्शित करने से रोक दिया जाए. 

ट्रैक्टर रैली में हिंसा (tractor rally violence)

बता दें कि कल गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली (tractor parade on Republic Day) के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में जमकर उत्पात और तोड़फोड़ हुई. कल दिनभर चले उपद्रव में 300 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. 

दिल्ली पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए 200 लोगों को गिरफ्तार किया है. विभिन्न थानों में 22 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. किसान नेताओं के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत समेत 37 किसान नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए हैं.

पिछले दो महीनों से दिल्ली की तमाम सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चल रहा है. कल किसानों ने ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था. ट्रैक्टर रैली शुरू होने के कुछ देर बाद ही यह हिंसक आंदोलन में बदल गई.

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें