Twitter New Feature: ट्विटर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स रोल आउट करता रहता है. हाल ही में ट्विटर ने अपना TikTok जैसा शानदार फीचर जारी किया है. माउक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने इसका नाम ट्वीट टेक (Tweet Take) रखा है. इस बात की जानकारी ट्वीटर ने ट्वीट के जरिए दी है. कंपनी इस नए फीचर के जरिए अपने यूजर्स को ‘कोट ट्वीट विद रिएक्शन’ (Quote Tweet With Reaction) की सुविधा देगा. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में.

ios Beta वर्जन के लिए होगा रोल आउट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल यूजर्स के पास किसी के भी ट्वीट को अपने कोट के साथ रिप्लाई करने के लिए कोट ट्वीट (Quote Tweet) ऑप्शन पर क्लिक करना होता था. लेकिन अब आप उसी कोट रिप्लाई में अपने फोटो या वीडियो के साथ भी रिप्लाई कर सकेंगे. ट्विटर (Twitter) ने ट्वीट करते हुए इस फीचर के बारे में जानकारी साझा की है. साथ ही बताया है कि कैसे आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

‘कोट ट्वीट विद रिएक्शन’ (Quote Tweet With Reaction) फीचर फिलहाल आईओएस बीटा वर्जन (Ios Beta Version) पर रिलीज किया गया है. यानी की इस वक्त आईओएस के बीटा यूजर्स इस नए फीचर की टेस्टिंग करेंगे. उसके बाद इस फीचर एंड्रॉयड यूजर्स समेत बाकी सभी यूजर्स के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा.

ट्विटर का नया फीचर

ट्विटर (Twitter) का ये नया फीचर टिकटॉक के ही एक फीचर जैसा है, जिसमें यूजर्स किसी के वीडियो पर अपने खुद के फोटो या वीडियो के साथ रिप्लाई कर सकते हैं. Twitter भी ऐसे मजेदार फीचर को पेश करके अपने यूजर्स को इस अपने प्लेटफॉर्म से जोड़े रखना चाहता है. अब देखना होगा कि यूजर्स को ट्विटर का ये नया फीचर कितना पसंद आता है.

बता दें ट्विटर (Twitter) का ये नया फीचर इसके पुराने फीचर फ्लीट्स (Fleets) जैसा है. फ्लीट्स फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज जैसा हुआ करता था, जिसमें यूजर्स अपनी गैलेरी से किसी भी फोटो या वीडियो को लेकर ट्वीट कर सकता था और वो इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह 24 घंटे बाद गायब हो जाते थे. हालांकि ट्विटर ने अपने इस फीचर को लॉन्च के 8 महीने बाद ही पिछले साल अगस्त 2021 में बंद कर दिया है. अब इस बार एक बार ट्विटर फलीट्स से ही मिलता-जुलता नया फीचर पेश किया है और उसका नाम ट्वीट टेक रखा है.