कई दिग्गज हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक (twitter hacked bitcoin) किए गए थे. इसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (barack obama), माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, अमेरिकी नेता जो बिडन और वॉरेन बफे जैसी कई दिग्गज हस्तियां शामिल हैं. इसके अलावा एप्पल भी इस अटैक का शिकार हुई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) हैक (Hack) करने के बाद इन अकाउंट से  एक खास तरह के मैसेज पोस्ट किए गए. इनके अकाउंट से एक लिंक पोस्ट किया गया और बिटकॉइन मांगे गए. ट्विटर हैंडल हैक करके दावा किया गया कि लोगों को बिटकॉइन डबल करके वापस किए जाएंगे.

हैकर्स ने स्टॉफ क्रेडेंशियल्स का कंट्रोल प्राप्त किया और बहुत सारे प्रभावशाली लोगों के खातों को हैक किया. इस दौरान हैकर्स ने अकाउंट फॉलोअर्स के लिए उन्हें बिटकॉइन भेजने के लिए ट्वीट किया. इस हैक ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सुरक्षा के संबंध में बहुत सारे सवाल खड़े कर दिए हैं.

अब, यदि आप एक ट्विटर यूजर हैं, तो आपको यह जानना होगा कि आप अपनी प्राइवसी की रक्षा कैसे कर सकते हैं और धोखाधड़ी से बच सकते हैं. यहां कुछ बेसिक टिप्स दिए गए हैं कि कैसे आप अपने ट्विटर अकाउंट को सुरक्षित और संरक्षित रख सकते हैं.

- टू स्टेप वेरिफिकेशन को चालू रखें. ये फीचर हालांकि आपके अकाउंट को हैक होने से तो नहीं बचा पाएगा लेकिन आपके अकाउंट की सुरक्षा में ये सेकेंड लेयर की तरह काम करेगा. यानी की कुछ भी अगर होगा तो आपके पास उससे जुड़ा लिंक या कोड जरूर आएगा. जिससे आप तुरंत सतर्क हो सकते हैं.

-अगर आपको लगता है कि कोई यूजर आपको परेशान कर रहा है या आपके ट्वीट्स पर कड़ी नजर रख रहा है तो आप उसे तुंरत अनफॉलो करें या ब्लॉक करें.

-अगर आप और आपका दोस्त एक ही अकाउंट को ब्लॉक करना चाहते हैं तो आप एडवांस ब्लॉक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आप सेटिंग्स मेनू से कर सकते हैं.

-इससे आपको कोई भी सीधे मैसेज नहीं भेज पाएगा. यानी की आपको जो फॉलो नहीं करता या आप जिसको फॉलो नहीं करते वो आपको सीधे मैसेज नहीं भेजा पाएगा.

-अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है तो आप सिर्फ उन्हीं लोगों को अपने ट्वीट्स देखने के परमिशन देते हैं जो आपको फॉलो करते हैं. इससे आपका अकाउंट बेसिक हो जाएगा और हैकर्स के लिए ये काफी मुस्किल होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

-ट्वीटर पर किसी भी तरह के दिक्क्तों को सामना कर रहे हैं तो सीधे आप उस अकाउंट को रिपोर्ट कर सकते हैं. यहां आप रिपोर्ट के दौरान अपना कारण भी बता सकते हैं.