सोशल मीडिया ऐप ट्विटर (Twitter) अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए फीचर्स लाता रहता है. दो साल पहले ट्विटर आईओएस (IOS) डिवाइस लेकर आया था. वहीं आखिरकार टेस्टिंग करने के बाद ट्विटर अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डायरेक्ट मैसेज (Direct Message) सर्च करने का फीचर लेकर आया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स या फिर ग्रुप्स के नाम सर्च बार (Search Bar) में लिखकर डायरेक्ट मैसेज सर्च किए जा सकेंगे. इस बात की जानकारी ट्विटर (Twitter) ने खुद गुरुवार देर रात एक ट्वीट के जरिए दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इस फीचर को जारी कर बताया कि, 'हम डीएम सर्च (DM Search Bar) बार को एंड्रॉइड पर लाए हैं साथ ही एक बेहतर एडिशन भी लेकर आएंगे, जो न सिर्फ आपको सबसे हाल के ही बल्कि सभी पुराने कोनवोस को ढूंढ निकालने में मदद करेगा.' 

सर्च बार से मैसेजिंग हो गई है आसान (Messaging has become easier with the search bar)

ट्विटर डीएम (Direct Messages) में मिलने वाले सर्च बार यूजर्स या ग्रुप्स के नाम की मदद से कन्वर्सेशन ऊपर शो करेगा. दरअसल पहले किसी की भी कन्वर्सेशन को देखने के लिए पूरा स्क्रॉल करना पड़ता था, लेकिन अब इस फीचर के जरिए मैसेजिंग बेहद आसान बन गई है. अब यूजर्स को जिस किसी की भी कन्वर्सेशन देखनी है उसका नाम सर्च बार में डालना होगा। इस फीचर को आईफोन यूजर्स काफी लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे थे, जहां 2 साल को इंतजार के बाद अब ये एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) तक पहुंचा पाया है. 

140  सैकंड का हो सकता है वॉयस मैसेज (Voice message can be up to 140 seconds)

ट्विटर (Twitter) ने इस साल की शरुआत में भारत में 140 सेकंड तक के डायरेक्ट मैसेज (डीएम) में वॉयस मैसेज वाले फीचर को लाने की भी घोषणा की थी. कंपनी के मुताबिक, डीएम में वॉयस मैसेज (Voice Message) से लोगों के लिए बातचीत करना आसान हो जाएगा. साथ ही हर वॉयस मैसेज 140 सेकंड तक लंबा हो सकता है और लोगों को जल्दी से चैट करने में मदद कर सकता है ,चाहे वह चल रहा हो या जब टाइप करने के लिए बहुत सारा कंटेंट हो.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें