Truecaller to stop call recording feature: गूगल की नई पॉलिसी के चलते ट्रूकॉलर अपने पॉपुलर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को बंद करने जा रहा है. कंपनी ने अपने इस फीचर को बंद करने का ऐलान किया है. दरअसल थर्ड पार्टी ऐप्स के चलते हो रही धोखाधड़ी को देखते हुए Google जल्द ही अपनी नई पॉलिसी लागू करने जा रहा है. इसके तहत थर्ड-पार्टी फोन कॉल रिकॉर्ड करने वाली ऐप्स पर शिकंजा कसने वाला है. नई पॉलिसी गूगल की तरफ से 11 मई को लागू कर दी जाएगी.

नहीं मिलेगी कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Truecaller ने जानकारी देते हुए बताया कि, वो अब यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर कॉल रिकॉर्ड करने का ऑप्शन नहीं देगा. ऐसे में कंपनी का कहना है कि है कि उन्होंने ये कदम Google Developer Program की अपडेटिड पॉलिसी के चलते उठाया है. हालांकि, कंपनी ने इस बात की भी तसल्ली दी है कि वो उन यूजर्स को प्रभावित नहीं करेगा, जिनके डिवाइस में इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर मौजूद है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दरअसल ओप्पो, वीवो, सैमसंग, शाओमी और वनप्लस जैसी स्मार्टफोन्स कंपनियां यूजर्स को पहले से फोन में इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर देती हैं. ऐसे में इन स्मार्टफोन्स यूजर्स के फोन में अगर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर उपलब्ध है, तो उसे किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि,अगर आपके फोन में ये फीचर मौजूद नहीं है, तो आप कॉल रिकॉर्ड करने में असक्षम रहेंगे.

क्या है Google की नई पॉलिसी?

11 मई से Google की नई पॉलिसी लागू होने वाली है. इस नई पॉलिसी के तहत कॉल रिकॉर्ड करने वाले तमाम थर्ड-पार्टी Android ऐप्स पर रोक लगाई जाएगी. 11 मई के बाद से गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स को कॉल रिकॉर्डिंग के लिए एक्सेसिबिलिटी API का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं मिलेगी. गूगल ने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का हवाला देते हुए कॉल रिकॉर्डिंग करने वाली ऐप्स पर रोक लगाने का फैसला लिया है. इसी के चलते  कॉल रिकॉर्डिंग सेवा देने वाली Truecaller ऐप की भी यह सर्विस बंद हो जाएगी.

Google पहले कॉल रिकॉर्डिंग पर लग चुकी है लगाम

बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स बैन कर दी गई हों. इससे पहले भी एंड्रॉइड 10 के साथ गूगल ने कॉल रिकॉर्डिंग को बाय-डिफॉल्ट ब्लॉक कर दिया था. हालांकि, एंड्रॉइड 10 के बाद वाले नए वर्जन में फिर से कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को लेकर आया गया. एंड्रॉइड के अलावा, एप्पल फोन में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर मिलता ही नहीं है.