Truecaller new features: कॉलर आइडेंटिफिकेशन एप Truecaller ने गुरुवार को कहा कि आने वाले हफ्तों में वह भारत में एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स को लॉन्च करने जा रही है. इसमें यूजर्स के लिए वीडियो कॉलर आईडी, कॉल रिकॉर्डिंग और घोस्ट कॉल और अनाउंस कॉल जैसी प्रीमियम सुविधाएं होंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

स्टॉकहोम, स्वीडन की कंपनी ट्रूकॉलर के कुल 300 मिलयन से अधिक मासिक यूजर्स हैं, जिसमें से तीन-चौथाई से अधिक यूजर्स (220 मिलियन) भारत में हैं.

Truecaller के भारत में हैं 22 करोड़ यूजर्स

Truecaller इंडिया के सीईओ और एमडी ऋषि झुनझुनवाला ने कहा, 22 करोड़ से अधिक भारतीयों के लिए Truecaller उनके प्रोफेशनल और पर्सनल जरूरतों के लिए कम्यूनिकेशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. लोगों ने हम पर जो विश्वास दिखाया है, हम इसके आभारी है, लेकिन हमें कम्यूनिकेशन के तरीकों को भी बदलने का भी लक्ष्य लेकर रखे हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

उन्होंने कहा कि इन नई सुविधाओं के साथ लोगों को सेफ, मजेदार और संतोषजनक एक्सपीरिएंस और अपने कम्यूनिकेशन पर पूरा कंट्रोल मिलता है.

यूजर्स को मिलेंगे ये नए फीचर्स

Truecaller Version 12 को यूजर्स के लिए नए सिरे से रीडिजाइन किया गया है. इसमें वीडियो कॉलर आईडी, कॉल रिकॉर्डिंग, घोस्ट कॉल और कॉल अनाउंस के साथ नए एक्सपीरिएंस शामिल हैं. आने वाले हफ्तों में भारत समेत कई देशों में यह सुविधाएं यूजर्स के लिए धीरे-धीरे शुरू किया जाएगा.

क्या है वीडियो कॉलर आईडी

वीडियो कॉलर आईडी में यूजर्स एक छोटा वीडियो आईडी सेट कर सकते हैं, जो यूजर्स को उनके दोस्तों और रिश्तेदारों के कॉल करने पर खुद से चलता है. यूजर्स इन-बिल्ट वीडियो टेम्पलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर खुद का वीडियो भी बना सकते हैं. यह फीचर सभी ट्रूकॉलर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.