अगर आप स्मार्टफोन (smartphone) या आईफोन (iphone) यूज कर रहे हैं तो आपके लिए सावधान करने वाली खबर है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर पर (google play store) पर ToTok नाम का एक बेहद पॉपुलर ऐप है जो यूजर्स की जासूसी कर रहा है. खबर के मुताबिक, यह यूएई (UAE) के लिए जासूसी कर रहा है. दरअसल, यहां यह ऐप बड़ी संख्या में यूज किया जाता है, लेकिन भारत में भी इस ऐप को यूज करने वालों की बड़ी संख्या है. एप्पल ने भी इसे ऐप स्टोर से हटा दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, हालांकि गूगल ने अपने गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को हटा दिया है. कंपनी ने इसे खबर आने के बाद हटाया है. यह एक चैट ऐप है. इस पर आरोप है कि यह स्पाइंग टूल का इस्तेमाल कर यूजर की जासूसी करता है. इस ऐप में इंस्टैंट मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा मौजूद है. 

 

रिपोर्टस् में कहा जा रहा है कि इस ऐप को Breej Holding नाम की एक कंपनी ने डेवलप किया है जो DarkMatter के काफी करीब मानी जाती है. बता दें कि अब यह अबू धाबी बेस्ड साइबर इंटेलिजेंस कंपनी है. खबरों में यह बात निकलकर सामने आई है कि यह ऐप यूजर्स के कन्वर्सेशन यानी बातचीत, मूवमेंट, रिलेशनशिप, अपॉइन्टमेंट, साउंड और फोटो को चुपके से ट्रैक कर रहा था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

गूगल ने इस ऐप को प्ले स्टोर से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हटा दिया है. उधर, एप्पल के प्रवक्ता का कहना है कि ऐप को एप्पल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है और मामले की जांच चल रही है. जानकारों का कहना है कि अगर आप भी ToTok ऐप को यूज करते हैं तो आप जितनी जल्दी हो सके, अपने हैंडसेट से रिमूव कर दें. ऐसा आप मैनुअली भी कर सकते हैं. ऐसा देखा गया है कि अब पॉपुलर ऐप पर भी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.