Top Trending Phones in India 2021: अगर आप स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदने की तैयारी में हैं तो आपको मार्केट में मौजूद हैंडसेट के बारे में जानकारी लेनी पड़ती है. अपने बजट में क्या बेहतर मिलेगा, यह तय करना होता है. लेकिन मार्केट में ट्रेंडिंग स्मार्टफोन पर नजर डालने से भी काफी मदद मिलती है. ऐसे में हम आपको यहां कुछ ऐसे ही ट्रेंड में रहने वाले स्मार्टफोन की चर्चा कर लेते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिक्सेल 5ए 5जी (Google Pixel 5G)

Google Pixel 5G स्मार्टफोन अगस्त में हो सकती है. Pixel 5G की बिक्री इसी महीने शुरू होने की बात कही जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लीक हुई रिपोर्ट से पता चला है कि Pixel 5a का लॉन्च अगस्त में है और उसी महीने यह भारत में उपलब्ध होगा. Google 2021 में Pixel 5G के साथ पिछली जेनरेशन के Pixel 4a की स्ट्रैटेजी होगी. इसमें कोई फैंसी फीचर नहीं है. 

पोको एक्स3 जीटी 5जी (POCO X3 GT)

POCO X3 GT स्मार्टफोन 28 जुलाई को मलेशिया में लॉन्च होगा. इसके बाद मिड अगस्त में यह भारत में लॉन्च होगा. हालांकि इसके लॉन्च होने की तारीख अभी आना बाकी है. POCO X3 GT एक रीब्रांडेड Redmi Note 10 Pro 5G की चाइनीज वेरिएंट होगा. POCO के नए टीज़र में यह स्पष्ट है कि POCO X3 GT मीडियाटेक डाइमेंशन 1100 5G SoC पर चलेगा. इसमें मीडियाटेक की दूसरी सबसे पावरफुल फ्लैगशिप चिप है. स्मार्टफोन में 67W टर्बो चार्जिंग की सुविधा होगी. 

पोको F3 GT 5G (POCO F3 GT)

भारत में POCO F3 GT की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है. भारत में यह स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है. POCO F3 GT, Redmi K40 गेम एन्हांस्ड एडिशन Redmi का एक रीब्रांडेड गेमिंग फोन है. इसमें 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 SoC, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,065mAh की बैटरी शामिल है.

वनप्लस नॉर्ड 2 5जी (OnePlus Nord 2)

OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. इसकी कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है. OnePlus Nord 2 5G बिल्कुल नए MediaTek डाइमेंशन 1200 AI चिपसेट, 50MP ट्रिपल कैमरा, 65W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है. नए वनप्लस नॉर्ड 2 के साथ, कंपनी मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में अपने फ्लैगशिप किलर स्टेटस को वापस पाने की कोशिश कर रही है. 

आईफोन एसई 3 (iPhone SE 3)

iPhone SE 3 इस साल लॉन्च नहीं होगा, बल्कि साल 2022 में होगा. Apple साल 2021 में नेक्स्ट जेनरेशन के Apple iPhone SE मॉडल को जारी नहीं कर रहा है. हालांकि iPhone SE 3 के 5G कनेक्टिविटी से भी लैस होने की बात कही जा रही है. कंपनी iPhone SE Plus वर्जन भी पेश कर सकती है. आने वाला iPhone SE 3 4.7-इंच LCD पैनल के साथ आएगा, जिसके iPhone 8 बॉडी में आने की उम्मीद है. इसकी शुरुआती कीमत करीब 36,400 रुपये ($499) हो सकती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें