दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाले पांच स्मार्टफोन ब्रांड में फिर से उलटफेर हुआ है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पांच टॉप स्मार्टफोन ब्रांड में सैमसंग ने फिर से अपना परचम दुनियाभर में लहराया है. इस साल की पहली तिमाही में सैमसंग के स्मार्टफोन की बिक्री दुनिया में सबसे अधिक हुई है. बीजीआर की खबर के मुताबिक, इसके साथ ही चीन की हैंडेसेट निर्माता कंपनी शाओमी (XIAOMI)  अब टॉप 5 के क्लब से बाहर हो गई है. गार्टनर की ताजा रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गार्टनर की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के बाद दूसरे नंबर पर चीन की ही मोबाइल निर्माता कंपनी HUAWEI और तीसरे नंबर पर आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple का दबदबा रहा है. इसके बाद चीन की ही और दो स्मार्टफोन ब्रांड OPPO और VIVO क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं. रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में पहली तिमाही में स्मार्टफोन का कुल शिपमेंट 37.3 करोड़ दर्ज किया गया है.

सैमसंग के स्मार्टफोन की सबसे अधिक बिक्री होने के बावजूद पहली तिमाही में सैमसंग और एप्पल के स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट देखी गई. इसी तरह पूरी दुनिया में स्मार्टफोन की बिक्री 2.7 प्रतिशत कम रही. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की स्मार्टफोन हुआवेई ने सैमसंग के साथ अपना गैप काफी कम कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 के पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाली कुल स्मार्टफोन के ओवरऑल बाजार हिस्सेदारी में सैमसंग की हिस्सेदारी 19.2% रही. 

(रॉयटर्स)

गार्टनर की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 के पहली तिमाही में वीवो ने शाओमी को पछाड़कर सबसे ज्यादा फोन बेचने वाली कंपनियों में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है. बीजीआर की खबर के मुताबिक, हुवावेई सालाना आधार पर सबसे ज्यादा वृद्धि करने वाली कंपनी रही. कंपनी की सालाना वृद्धि 44.5 प्रतिशत रही है. इस दौरान पहले क्वॉर्टर में एप्पल ने 4.46 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की है. कंपनी की सालाना बिक्री को देखें तो इसमें 17.6% की गिरावट आई है.