जब भी आप किसी वेबसाइट या ऐप को अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप में खोलते हैं तो वो आपकी जानकारी ट्रैक करने की अनुमति मांगती है. ये ऐप्स और वेबसाइट्स दरअसल आपकी पर्सनल जानकारी, आपकी एक्टिविटी और आपके सर्च रिकॉर्ड को ट्रैक करने की अनुमति मांगती हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेक की दुनिया में pCloud क्लाउड स्टोरेज सॉल्यूशन देने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है. pCloud ने 2021 की अपनी रिपोर्ट में उन टॉप ऐप्स की सूची जारी की, जो अपने यूजर्स का सबसे ज्यादा डेटा ट्रैक करके थर्ड पार्टी ऐप्स को बेचती है. इस लिस्ट में टॉप में वो ऐप्स और सोशल मीडिया साइट्स शामिल हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. ये ऐप्स अपने यूजर्स का सबसे ज्यादा डेटा थर्ड पार्टी ऐप्स को बेचती हैं. जानिए इस रिपोर्ट के मुताबिक कौन सी वो कंपनियां हैं, जो इस लिस्ट में शामिल हैं. 

इंस्टाग्राम नंबर एक पर शामिल

pCloud की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा अपने यूजर्स का डेटा थर्ड पार्टी को बेचने वाली ऐप इंस्टाग्राम है. दुनियाभर में करोड़ों लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. करोड़ों लोग अपनी रील्स, फोटो और वीडियो इस ऐप के जरिए बनाते और शेयर करते हैं. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम अपने यूजर्स का 62 फीसदी डेटा थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ शेयर करती है. 

फेसबुक दूसरे और उबर इट्स लिस्ट में शामिल

 

pCloud की रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फेसबुक और तीसरे नंबर पर उबर ईट्स जैसी बड़ी ऐप्स शामिल हैं. फेसबुक अपने यूजर्स का 55 फीसदी डेटा थर्ड पार्टी के साथ शेयर करती है. जबकि उबर ईट्स अपने यूजर्स का 50 फीसदी डेटा शेयर करती है. 

टॉप 10 में 6 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

इस रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा अपने यूजर्स का डेटा बेचने वाली टॉप 10 ऐप्स में 6 सोशल मीडिया ऐप्स हैं. इंस्टा और फेसबुक के अलावा इनमें लिंक्डेन, टि्वटर, यू-ट्यूब और यू-ट्यूब म्यूजिक जैसे ऐप्स शामिल हैं. 

इन सोशल मीडिया ऐप्स के अलावा मैक-डोनाल्ड, Airbnb,फिटबिट, स्लैक, उबर, अमेजन, अमेजन म्यूजिक जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.