Smartphone Storage: Smartphone का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई कर रहा है. इससे यूजर्स फैमिली, फ्रैंड्स से लेकर रिश्तेदारों तक से कनेक्ट होते हैं. इसी कारण WhatsApp Group में या आपके पर्सनल मीडिया फाइल्स में आने वाले फोटो-वीडियो, डॉक्यूमेंट्स आपके Smartphone के Storage को फुल करते हैं. इस वजह से आपका फोन Hang करने लगता है या Overheat. लेकिन हमारे पास इसका एक उपाय. यगां जानिए कैसे करें फोन को खाली.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, ऐसे कई तरीके हैं, जिनका यूज करके आप अपने एंड्रॉइड डिवाइस से अनचाहे WhatsApp मीडिया को डिलीट कर सकते हैं. अगर आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो परेशान न हों. हम यहां WhatsApp फोटो, वीडियो, फाइलों और अन्य कंटेंट को डिलीट करने के कई तरीके बताने वाले हैं.

Whatsapp का इन-बिल्ट स्टोरेज टूल करें यूज

  • WhatsApp यूजर्स सेटिंग में जाकर स्टोरेज मैनेजर का यूज करके यह देख सकते हैं कि किस फाइल ने कितना स्टोरेज लिया है. इसके बाद उन फोइलों को डिलीट कर सकते हैं, जिनकी जरूरत नहीं होगी.
  • इसके लिए WhatsApp सेटिंग में जाएं. फिर ऐप की होम स्क्रीन पर आ रहे तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद सेटिंग में जाएं.
  • अब Storage and Data पर क्लिक कर दें. फिर Manage Storage पर क्लिक करें.
  • आपको WhatsApp द्वारा यूज किए जाने वाले स्टोरेज की डिटेल, सजेशन और मीडिया साइज के अनुसार चैट लिस्ट दिखाई देंगी.
  • सभी चैट में सबसे ज्यादा जगह लेने वाली फाइलों को देखें. 5MB से बड़ी फाइल पर जाकर एक फोटो पर लांग प्रेस करें. फिर अन्य फाइलों पर टैप करके सिलेक्ट कर लें. फिर Delete बटन पर क्लिक कर दें.

चैट सेटिंग में से भी डिलीट कर सकते हैं फोटोज

WhatsApp यूजर्स चैट सेटिंग में जाकर भी मीडिया फाइल सिलेक्ट कर सकते हैं. चैट स्क्रीन पर आ रहे तीन डॉट मेन्यू पर क्लिक करें. या प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके भी आप चैट सेटिंग में जाएं. वहां Mediam, Links और Docs के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

अब आपके सामने चैट में शेयर हुई सभी मीडिया फाइल आ जाएंगी. यहां आप सभी फाइल को सिलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं.

  • गैलरी में जाकर डिलीट कर दें सभी फोटो

  • WhatsApp के अलावा आप स्मार्टफोन की गैलेरी में जाकर भी WhatsApp Photos Delete कर सकते हैं.
  • साथ ही Google Photos में जाकर भी WhatsApp Photo Delete की जा सकती है.
  • फोटोज ओपन करें. फिर लाइब्रेरी में जाएं. फिर उन फोटोज और वीडियो को सिलेक्ट करें, जिन्हें डिलीट करना चाहिए.
  • डिलीट करने के लिए Move to Trash ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • इन फाइलों को हमेशा के लिए Library पर क्लिक करें. फिर डिलीट पर जाकर उन फाइल को सिलेक्ट कर लें, जिन्हें डिलीट करना चाहते हैं और Delete Permanently पर क्लिक कर दें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें