Phone storage full: Smartphone में कंपनियां जितना Storage देती हैं, उसके Full हो जाने के बाद Memory Card के अलावा लोगों के पास कोई ऑप्शन नहीं बचता है. वहीं अगर मेमोरी कार्ड भी फुल हो जाए, तो आपके लिए परेशानी वाली बात हो जाती है. क्योंकि फोन में शामिल आपकी फोटोज, वीडियो और डॉक्यूमेंट को आप डिलीट नहीं कर सकते हैं. इसे स्टोर करना बहुत जरूरी है. घबराए नहीं... Google आपको कई ऐसे ऐप्स देता है, जहां आप अपनी फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को स्टोर कर लेते हैं. ऐसे में ये भी फुल हो जाए तो क्या करें? अगर आप भी अपने फोन के स्टोरेज फुल (Storage Full) हो जाने से परेशान हैं? तो हमारे पास इसका सॉल्यूशन है. जानिए कैसे और कहां स्टोर करें फोन का डेटा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, Google आपको कई साल से Storage इक्ट्ठा करने की फ्री में सर्विस दे रहा है. ये फ्री सर्विस Google Drive, Google Photos और Google Gmail है. दरअसल Google अकाउंट के साथ 15GB का Cloud Storage मिलता है. इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होते हैं. इस स्टोरेज को इनमें इस्तेमाल किया जा सकता है. 

इनके साथ ज़्यादा क्लाउड स्टोरेज पाएं

Google One, जिसके Plan 100GB Storage से शुरू होते हैं. देखें कि आपके अकाउंट के लिए, Google One उपलब्ध है या नहीं.

ऑफ़िस और स्कूल के लिए, Google Workspace. इसमें अलग-अलग स्टोरेज प्लान चुनने का ऑप्शन मिलता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.

Google Workspace Individual, जिसमें 1TB Storage मिलता है. Workspace Individual के बारे में जानें.

ध्यान दें: ऑफ़िस या स्कूल वाला अकाउंट इस्तेमाल करने पर, आपके पास अपने लिए ज़्यादा स्टोरेज खरीदने की सुविधा नहीं होती. अगर ज़्यादा स्टोरेज चाहिए, तो उस व्यक्ति से संपर्क करें जिसने आपको आपका अकाउंट दिया था.

स्टोरेज का सब्सक्रिप्शन 

अगर आप Google का स्टोरेज प्लान खरीदना चाहते हैं, तो किसी भी समय खरीद सकते हैं. आप मंथली या ईयरली सब्सक्रिशन ले सकते हैं. Google One सब्सक्रिप्शन की समयसीमा खत्म नहीं होती. यह अपने-आप रिन्यू हो जाती है. इसके लिए ज़रूरी है कि आप अपनी सेटिंग न बदलें.

कौन-कौन से प्लान हैं उपलब्ध

Basic- 100GB

Monthly- $1.99 (₹165)

Yearly- $19.99 (1,600)

200GB 

Monthly- $2.99 (250)

Yearly- $29.99 (2500)

2TB 

Monthly- $9.99 (830)

Yearly- $99.99 (8225)

पैसे चुकाने का शेड्यूल बदलने पर, उससे जुड़े अपडेट लागू होने में 24 घंटे लग सकते हैं.

Google खाते के लिए स्टोरेज खरीदने की सुविधा सिर्फ़ कुछ देशों में उपलब्ध है. जानें कि किन देशों में स्टोरेज खरीदा जा सकता है.

पहले से ले रखा है Subscription?

अगर आपने पहले ही Drive के किसी प्लान के लिए पेमेंट किया हुआ है, तो आपका सब्सक्रिप्शन, Google One पर अपने-आप अपग्रेड हो जाएगा. इसके लिए, आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. 

अगर आपने Drive का कोई प्लान नहीं लिया है, तो आपके पास Google One का सब्सक्रिप्शन बनने का ऑप्शन है. इसमें आपको ज़्यादा स्टोरेज, विशेषज्ञों की सहायता, और सदस्यों के लिए उपलब्ध दूसरे फ़ायदे मिलते हैं.

Google One ऐप्लिकेशन की मदद से कैसे खरीदें स्टोरेज

  • पक्का करें कि आपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, अपने Google खाते में साइन इन किया हो.
  • Play Store से Google One ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
  • Google One ऐप्लिकेशन में, सबसे नीचे अपग्रेड करें पर टैप करें.
  • अपने स्टोरेज की नई लिमिट चुनें.
  • इस प्लान का सब्सक्रिप्शन प्राइस और उसे चुकाने की तारीख देखें. इसके बाद, जारी रखें पर टैप करें.
  • Google One प्लान के लिए, पैसे चुकाने का तरीका चुनें और सदस्यता लें पर टैप करें.
  • कंप्यूटर पर Google One का इस्तेमाल करने के लिए, one.google.com पर जाएं.

Google Drive ऐप्लिकेशन की मदद से स्टोरेज खरीदना

  • अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Drive ऐप्लिकेशन Drive खोलें.
  • अगर आपके पास यह नहीं है, तो Google Drive ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
  • सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू उसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  • स्टोरेज अपग्रेड करें पर टैप करें.
  • स्क्रोल करके नीचे जाएं और किसी दूसरे स्टोरेज प्लान को चुनें.
  • दूसरे प्लान देखने के लिए, ज़्यादा विकल्प पर टैप करें.
  • पैसे चुकाने का तरीका चुनें और सदस्यता लें पर टैप करें.

रिपोर्ट: Google

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें