• होम
  • तस्वीरें
  • Insta के ऐड से शेयर बाजार में डूब जाएगा पैसा! Cyber Dost ने दी स्कैमर्स से बचने की Tips

Insta के ऐड से शेयर बाजार में डूब जाएगा पैसा! Cyber Dost ने दी स्कैमर्स से बचने की Tips

आजकल सोशल मीडिया पर Tips देने वाले एक्सपर्ट की भरमार है. आप किसी भी टॉपिक को लेकर सर्च करेंगे आपको लाखों एक्सपर्ट मिल जाएंगे.
Updated on: March 13, 2024, 02.38 PM IST
1/5

किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक करने से बचें

Facebook, Instagram और YouTube पर आपको हजारों रील्स मिल जाएंगे. जिसमें एक्सपर्ट आपको किसी खास शेयर में पैसा लगाने को कहते हैं. इसके साथ ही कई रील्स में एक्सपर्ट यह भी कहते मिल जाएंगे कि फ्री में सीखें शेयर मार्केट की टिप्स, लेकिन आप किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक करने से बचे. इससे आपके साथ फ्रॉड हो सकता है.  

2/5

Cyber Dost ने लोगों को दी सलाह

अभी हाल ही में एक सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट में पैसे लगाने को लेकर रील्स वायरल हो रहा है. इस तरह के रील्स को लेकर Cyber Dost ने लोगों को सलाह दी है कि इस तरह के रील्स पर भरोसा न करें और किसी भी इंफ्लूएंसर के बात पर शेयर मार्केट में पैसे न लगाएं.  

3/5

वॉट्सअप ग्रुप जॉइन करने से बचें

कई रील्स में ये भी कहा जाता है कि ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे वॉट्सअप ग्रुप को जॉइन कर सकते हैं. इस तरह के ग्रुप पर ज्यादातर सिर्फ Admin मैसेज कर सकता है. Cyber Dost ने ऐसे पोस्ट से दूर रहने की सलाह दी है.  

4/5

फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो SEBI की तरफ से ऑथराइज्ड प्लेटफॉर्म पर ही भरोसा करें. इसके अलावा  केवल सेबी पंजीकृत ऐप्स पर ही भरोसा करें. निवेश के लिए कभी भी व्हाट्सएप ग्रुप लिंक पर भरोसा न करें.  

5/5

यहां करें फ्रॉड की शिकायत

अगर आपके साथ या आपके किसी जानने वाले के साथ किसी भी तरह का फ्रॉड हुआ है तो इसे 1930 पर कॉल कर या www.cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.