Google Personalized Ads: Android का फोन इस्तेमाल करते हैं और Google Account है तो जरुर आपको इस settings के बारे में जानना चाहिए, जिससे आपके फोन की security बहुत मजबूत हो जाएगी.  कई बार ऐसे होता है कि जो आप सोचते हैं या जिसके बारे में बात करते हैं google वे ads आपको दिखाने लगता है. इससे बचने के लिए करें ये उपाय... ऐसे बंद करें  google Personalized apps

  • सबसे पहले google account पर जाएं.
  • यहां आपको data and privacy का ऑप्शन दिखेगा.
  • उस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद personalised ads का ऑप्शन दिखेगा.
  • personalised ads पर क्लिक कर उसे बंद कर दें.
  • इसके बाद आपके फोन पर कोई भी personalized ads नहीं दिखेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपके फोन में Google के कई सारे ads दिखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये एड नेटवर्क साईट AdMob के द्वारा चलाये जाते हैं. अगर आप भी इन ads से परेशान हैं तो इस बताए गए ads से बंद कर दे. ताकि मोबाइल में ऐप या गेम चलाने के दौरान कोई परेशानी न आये. इसके अलावा अगर आपको चेक करना है कि आपके फोन ने कौन-कौन से apps का access लिया है तो आपको ये tricks अपनाने होंगे.

  • सबसे पहले google में जाएं
  • इसके बाद manage my account में जाएं
  • यहां पर security वाले ऑप्शन पर जाएं.
  • इसके बाद 3rd party app ऑप्शन पर जाएं.
  • यहां आपको your connection to third party दिखेगा.
  • इसमें आप देख सकते हैं कि कौन कौन सा app आपके फोन में एक्सेस कर रहा है.
  • उस पर double टैप कर उसे remove कर दें.

अपने laptop पर ऐसे बंद करें ads

  • अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  • ऊपर दाईं ओर, अधिक ज्यादा उसके बाद जानकारी जानकारी पर टैप करें.
  • साइट सेटिंग पर टैप करें.
  • "विज्ञापन" के आगे, नीचे तीर नीचे dot पर टैप करें.
  • Allow पर टैप कर उसे बंद कर दे.
  • वेबपेज को फिर लोड करें.