How to Save Your Laptop After a Spill: मौसम काफी सुहाना हो गया है, ऐसे में तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली है. कहीं तेज बारिश हो रही है, तो कहीं आंधी तुफान. बारिश होने की वजह से ऑफिस आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल बारिश में लैपटॉप कैरी करने से काफी लोगों के लैपटॉप खराब हुए होंगे. लेकिन अब उस महंगे लैपटॉप को कैसे ठीक करें या कराएं, ये सरदर्दी हो गई है. आपकी इस समस्या का समाधान शायद हमारे पास है. हम आपको ऐसी तरकीब के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपने भीगे हुए लैपटॉप को बिना चावल में डाले सुखा सकते हैं. फॉलो करें नीचे दिए हुए स्टेप्स.

लैपटॉप में चला गया पानी तो तुरंत करें ये काम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपका लैपटॉप स्लीप मोड में है तो सबसे पहले इसे Power Button की मदद से स्विच ऑफ करें. (Can a laptop recover from water damage?) इसके बाद अगर लैपटॉप में कोई USB या दूसरी Accesories प्लग्ड-इन हो तो उन सभी को अनप्लग कर दें. इस बात का भी ध्यान रखें की आपका लैपटॉप उस समय चार्जिंग पर न हो. 

नीचे दिए गए स्टेप्स करें फॉलो

लैपटॉप को स्विच ऑफ करने और सभी एक्सेसरीज को अनप्लग करने के बाद लैपटॉप को उलटा करें और फिर लैपटॉप की बैटरी को बाहर निकालें. अगर आपके लैपटॉप में ये ऑप्शन नजर नहीं आ रहा है, तो इसे स्किप कर दें. इसके बाद एक सॉफ्ट कपड़े की मदद से लैपटॉप को पौछें और टॉवल पर उलटा करके रख दें. (what to do if your laptop gets wet) इस प्रोसेस को आपको कम से कम 4 घंटे के लिए फॉलो करना होगा. 

चावल में लैपटॉप को डालने की न करें गलती 

अगर आप अक्सर चावल में डिवाइस डालने वाली ट्रिक को फॉलो करते हैं तो न करें. (how to dry laptop after water spill) लेकिन आप चावल की जगह लैपटॉप को हेयर ड्राइअर की मदद से सुखा सकते हैं. ऐसा आपको तब करना है, जब ऊपर वाली ट्रिक्स काम न आएं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें