Facebook Account Verified Badge: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस समय हर कोई एक्टिव है. ऐसे में अगर आपको उसका वेरिफिकेशन मिल जाए, तो कितनी अच्छी बात होगी. बता दें Twitter की तरह Meta के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर भी यूजर्स को वेरिफाइड बैज यानी ब्लू टिक मिलता है. इसका सिंबल आपको नाम के सामने दिखाई देता है. ब्लू टिक का मतलब सीधा वेरिफिकेशन से होता है. यानी कि अगर किसी पेज या प्रोफाइल पर ब्लू टिक है तो इसका मतलब है कि वह पेज या अकाउंट उस ब्रांड या व्यक्ति का ऑथैंटिक पेज या प्रोफाइल है. ब्लू टिक या वेरिफाइड बैज पाने के लिए यूजर्स को अप्लाई करना होता है. ब्लू टिक वाले अकाउंट और प्रोफाइल की वेल्यू अन्य पेज या प्रोफाइल की अपेक्षा अधिक होती है. अगर आपको भी अपने फेसबुक पेज या प्रोफाइल के लिए ब्लू टिक चाहिए तो इस खबर को जरूर पढ़ें. यहां इसका पूरा प्रोसेस बताया गया है.

कैसे पाएं Facebook Verified Badge?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेसबुक प्रोफाइल या पेज के लिए वेरिफाइड बैज पाना है तो अकाउंट को कुछ मापदंड पूरे करने होंगे. वह अकाउंट या पेज ऑथैंटिक होना चाहिए. प्रोफाइल कंप्लीट होना चाहिए. उसका अवाउट सेक्शन पूरा होना चाहिए. साथ ही प्रोफाइल या पेज नोटेबल होना चाहिए. सभी मानदंड पूरे करने वाले पेज या प्रोफाइल को भी ब्लू टिक मिलता है. अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई?

Facebook वेरिफाइड वैज पाने के लिए यूजर्स को एक फॉर्म भरना होगा. उसके लिए यहां क्लिक करें.

ऐसा करते ही आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे. सबसे पहले आपको यह बताना होगा कि आप पेज या प्रोफाइल क्या वेरिफाई कराना चाहते हैं.

उसके बाद आपको एक डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करना होगा.

फिर Choose Files पर क्लिक करके उसकी सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी.

अब आपको कैटेगरी में अपने प्रोफाइल के अनुसार एक ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा.

अपनी कंट्री का नाम सिलेक्ट कर लें.

ऑडिशन ऑप्शन सिलेक्ट करें. इसके अलावा आपको फेसबुक के 5 आर्टिकल की लिंक डालनी होगी.

अब सबसे नीचे आ रहे Send बटन पर क्लिक कर दें. इस प्रकार वेरिफाइड बैज के लिए आवेदन सबमिट हो जाएगा.