आईफोन (Iphone) के आईओएस (iOS) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले टिंडर, स्पॉटीफाई और पिन्ट्रैस्ट (Tinder, Spotify and Pinterest) जैसे ऐप के यूजर्स को शुक्रवार को इन ऐप को ओपन करने में लगातार दिक्कतों का सामान करना पड़ा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इन ऐप्स के लगातार क्रैश होने के पीछे फेसबुक के सॉफ्टवेयर किट (Facebook software kit) को जिम्मेदार माना जा रहा है और यह एक बार फिर याद दिलाता है कि इस एडवांस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर फेसबुक आपके फोन के जरिए आप पर नजर रख रहा है, तब भी जब आप सोशल नेटवर्क को ब्राउज नहीं कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 जुलाई की सुबह यूजर्स ने इन ऐप को ओपन करते ही उनके क्रैश हो जाने की शिकायत की थी. फेसबुक ने इस प्रॉब्लम के लिए उसके सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) में एक बग को बताया जिसे कुछ ही समय में ठीक कर दिया गया था. एसडीके ऐसा डिवाइस है जिसका इस्तेमाल डेवलपर अपने ऐप को फेसबुक के साथ इंटीग्रेट करने के लिए करते हैं.

इन सभी ऐप में लॉग इन करने के लिए यूजर्स अपने फेसबुक एकाउंट से जुड़ी जानकारियों का इस्तेमाल करते हैं. फेसबुक के अलावा गूगल, एप्पल और दूसरी कंपनियां भी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट डेवलपर्स को उपलब्ध कराती हैं.

इसके जरिए ऐप डेवलपर्स अपने ऐप से फेसबुक को डेटा भेजते हैं जो यह पता लगाता है कि यूजर्स इन ऐप्स पर क्या-क्या एक्टिविटी करते हैं. यह जानकारी ऐप डेवलपर्स और फेसबुक दोनों के लिए उपयोगी है जिससे वे यह समझ पाते हैं कि यूजर्स विज्ञापनों पर कैसे रिएक्ट करते हैं, उनकी सर्विस का इस्तेमाल कैसे करते हैं और इस पर कितना समय खर्च करते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मार्च में, वीडियो कॉलिंग सेवा जूम ने एसडीके का इस्तेमाल करके फेसबुक के साथ यूजर्स की जानकारी शेयर की थी जिसके लिए कैलिफोर्निया में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

फेसबुक के एसडीके के कारण मई महीने में भी कई ऐप क्रैश हुए थे. कंपनी ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि फेसबुक के एसडीके का इस्तेमाल करने वाले कुछ आईओएस ऐप्स कोड में बदलाव के कारण क्रैश हुए. शुक्रवार को हुए क्रैश के दौरान कई यूजर्स फेसबुक का इस्तेमाल कर इन ऐप्स पर लॉग इन भी नहीं थे.