फेसबुक (Facebook) के यूजर्स पर एक बड़ा खतरा मंड रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों से हैकर्स मेसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) के जरिए यूजर्स का डेटा फेसबुक से चुरा रहे हैं. आकड़ो की बात करें तो 533 यूजर्स के फोन नंबर एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर एक बॉट के माध्यम से बेचे जा रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैकर्स टेलीग्राम के बॉट का इस्तेमास करके फेसबुक यूजर्स के कॉन्टैक्ट डिटेल्स को एक्सिस कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, उन यूजर्स पर टार्गेट किया जा रहा है, जिनका डेटा दो साल पहले हुए डेटा ब्रीच में हैकर्स के हाथ लग गया था.

साल 2019 में एक रिसर्चर ने एक असुरक्षित (Unsecured) सर्वर की पहचान की थी, तब इस सर्वर पर लगभग 42 करोड़ रिकॉर्ड मौजूद थे, जिनमें अमेरिका और ब्रिटेन के 15 करोड़ यूजर्स का डेटा भी शामिल था. ऐसा माना जा रहा है कि हैकर्स ने टेलिग्राम बॉट ऐप का इस्तेमाल किया ताकि वो आसानी से फेसबुक यूजर्स के कॉन्टैक्ट डीटेल्स (Contact Details) चुरा सके.

खबरों के मुताबिक जिस ऐप के जरिए हैकर्स ने डेटा चुराया है, उस टेलिग्राम ऐप बॉट की पहुंच 19 देशों तक है. बॉट को लेकर किए गए एक टेस्ट में ये भी पता चला है कि यह उन यूजर्स के नंबर को ऐक्सेस नहीं कर पाता जो आमतौर पर अपने नंबर को प्राइवेट (Private) रखते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें