कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम करने और सोशल डिस्टेसिंग की वजह से वीडियो कॉलिंग फीचर की डिमांड कॉफी तेजी से बड़ी है. इसी बीच मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉलिंग फीचर की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी iOS पर वीडियो कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फीचर को टेलीग्राम 6.3 बीटा वर्जन पर देखा गया है. फिलहाल, कंपनी ने अभी कोई ने ऑफिशियली इस फीचर को जारी करने की अभी घोषणा नहीं की है. लेकिन, बहुत सारे यूजर ट्विटर पर इस फीचर को iOS बीटा लाइव होने की बात की है. 

इसे ऐप स्टोर से टेस्ट फ्लाइट की मदद से सीधे डाउनलोड किया जा सकता है. यह वीडियो कॉलिंग फीचर अभी iOS बीटा (iOS Beta) के लिए लाइव है, जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले टेलीग्राम ऐप पर Debug मेन्यू को एक्सेस करना होगा. 

इसे ओपन करने के लिए नेविगेशन बार में नीचे की तरफ सेटिंग्स आइकन पर तेजी से 10 बार टैप करना होगा. इसके बाद ‘एक्सपेरिमेंटल फीचर’ को ऑन करना होगा. जब यह प्रॉसेस पूरा हो जाएगा, तो फिर आपको टेलीग्राम के चैट विंडो में ‘वीडियो कॉल’ बटन दिखाई देगा.

तेजी से भागती टेक्नोलॉजी के साथ Telegram के नए फीचर्स मार्केट में ट्रेंड रहा हैं. वॉट्सऐप अभी तक मार्केट में लीडिंग मैसेजिंग ऐप है. लेकिन, अब टेलीग्राम की एंट्री हो चुकी है. टेलीग्राम के नए फीचर्स यूजर्स के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं. टेलीग्राम की खासियत ही ये है कि इसमें रोजाना यूजर्स को नए फीचर्स मिलते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कंपनी ने मैसेंजर के लिए एक नया अपडेट भी जारी किया है  जिसके जरिए यूजर्स को नए फीचर्स का एक्सपीरियंस मिलता है. जैसे अपने क्विज़ मोड (Quiz Mode) में अपग्रेड किया है, यूजर्स को ब्राउज़ करने और खोज करने में मदद करने के लिए एक नया स्टिकर जोड़ा है, एंड्रॉइड पर एक नया अटैचमेंट मेनू लाता है जिसमें टेलीग्राम के लिए सुधार शामिल हैं,  macOS और एक नया बुल्सआई एनिमेटेड इमोजी (Bullseye Animated Emoji) जोड़ता है.