टक्नोलॉजी की दुनिया में एक और ऐप धमाल मचाने को तैयार है. सोशल प्लेटफॉर्म का मैसेजिंग ऐप Whatsapp का मुकाबला करने के लिए अब Telegram नए फीचर्स के साथ मार्केट में ट्रेंड कर रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि टेलीग्राम के इस नए अवतार से वॉट्सऐप को कड़ी टक्कर मिल सकती है. साथ ही उसके यूजर इंटरफेस पर भी असर पड़ सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजी से भागती टेक्नोलॉजी के साथ Telegram के नए फीचर्स मार्केट में ट्रेंड रहा हैं. वॉट्सऐप  अभी तक मार्केट में लीडिंग मैसेजिंग ऐप है. लेकिन, अब टेलीग्राम की एंट्री हो चुकी है. टेलीग्राम के नए फीचर्स यूजर्स के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं. टेलीग्राम की खासियत ही ये है कि इसमें रोजाना यूजर्स को नए फीचर्स मिलते हैं. टेलीग्राम के सीईओ Parvel Durov ने यूजर्स के साथ ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को भी Telegram इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

फीचर्स की पूरी जानकारी के लिए यहां पढ़े: 

क्या हैं नए फीचर्स?

नए अपडेट के साथ टेलीग्राम में v5.15 में फास्ट मीडिया व्यूअर, अपडेटेड प्रोफाइल पेज और पीपल नियर 2.0 जैसे नए फीचर जोड़े गए हैं, जो यूजर्स के लिए एक नया एक्सपिरींयस होगा.

कैसे काम करेंगे नए फीचर्स

Fast Media Viewer: इस फीचर की मदद से यूजर्स मीडिया फाइल्स को स्क्रीन के राइट या लेफ्ट ऐज में स्क्रॉल कर सकते हैं. इसके साथ-साथ मीडिया फ़ाइल को ब्राउज़ कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल ऐप के सभी मीडिया सेक्शन कर सकते हैं. ये फीचर ब्राउज़िंग को आसान बनाएगा. साथ ही फोन को बार-बार स्वाइप करने की जरूरत नहीं होगी.

People Nearby 2.0: ये फीचर लोगो को आपस में जोड़े रखने के लिए मदद करता है. इससे आप आपस में कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन भी शेयर कर सकते हैं. इस फीचर की खास बात ये है आप बिना अपना पर्सनल कॉन्टैक्ट शेयर किए दूसरे यूजर्स को साथ जोड़ सकते हैं. इस नए फीचर की वजह से टेलीग्राम यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको कॉन्टैक्ट्स पर टैप करने के बाद People Nearby ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपके सामने सभी एक्टिव यूजर्स की लिस्ट ओपन हो जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें :

Updated Profile Pages: ये इस ऐप का सबसे खास फीचर में से एक है. ऐप में प्रोफाइल पेज को रिडिजाइन किया गया है,  जिसमें आप अपने कॉन्टैक्टस के प्रोफ़ाइल पिक्चर के जरिए ब्राउज़ कर सकते हैं. साथ ही अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ फोटो, वीडियो और लिंक आसानी से शेयर भी कर सकते हैं.