Telegram Downloads in India: वॉट्सऐप को टक्कर देने वाली टेलीग्राम (Telegram) ने हाल ही में 1 अरब डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है. डाटा सेंसर टावर ने इसकी जानकारी दी. 2013 में इस ऐप को बनाया गया था और इसका सीधा मुकाबला वॉट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर से है. बता दें कि वॉट्सऐप प्राइवेट पॉलिसी विवाद के समय से ये ऐप ज्यादा लाइमलाइट में आया था और ऐप को काफी पॉपलैरिटी मिली थी. 

भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसर डाटा ने बताया कि टेलीग्राम ने दुनियाभर में 1 अरब से ज्यादा डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है. इस लिस्ट में दूसरी ऐप्स का नाम भी शामिल हैं, जिनमें WhatsApp, Messenger, Facebook, Instagram, Snapchat, Spotify और Netflix है. इसमें दिलचस्प बात यह है कि भारत में सबसे ज्यादा लोगों ने टेलीग्राम को डाउनलोड किया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

रूस और इंडोनेशिया में भी जबरदस्त डाउनलोड्स

सेंसर डाटा टावर के मुताबिक, भारत से लगभग 22 फीसदी लाइफटाइम इंस्टॉल मिले हैं. भारत के बाद रूस और इंडोनेशिया दो प्रमुख बाजार है, जहां टेलीग्राम को सबसे ज्यादा डाउनलोड्स किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 की पहली छमाही में टेलीग्राम 214.7 मिलियन इंस्टॉल तक पहुंच गया था. जो 2020 में 133 मिलियन से 61 फीसदी साल-दर-साल था.

वॉट्सऐप की प्राइवेट पॉलिसी से मिला फायदा 

बता दें कि टेलीग्राम ने पिछले साल कहा था कि कंपनी के पास करीब 500 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. वॉट्सऐप की पॉलिसी के आते ही टेलीग्राम को काफी लाभ मिला था. बता दें कि वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी से लोग काफी नाराज थे और इसका विरोध कर रहे थे.

इस बीच लोगों ने भारी संख्या में टेलीग्राम और सिग्नल जैसी ऐप को डाउनलोड किया था. इसके बाद टेलीग्राम ने अपने ग्राहकों को और आकर्षित करने के लिए ग्रुप वीडियो कॉल और स्क्रीन शेयरिंग विद साउंड जैसे कई फीचर्स की भी सुविधा दी.