वीडियो चैट ऑर्गनाइज़र्स  के लिए एक खुश खबरी है. अब सोशल मैसेजिंग ऐप टेलिग्राम (Telegram) ने नया अपडेट लेकर लाया है, जिसके मुताबिक वीडियो कॉल यूजर अब ग्रुप वीडियो के लिए एक साथ 1000 लोगों को जोड़ सकेंगे. सीधे 1000 लोगों को ग्रुप कॉल से जोड़े जाने के इस नए फीचर को लेकर टेक वर्ल्ड में काफी चर्चा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

एक्टिव केवल 30 पार्टिसिपेंट्स

हालांकि ग्रुप वीडियो कॉल के इस फीचर में कुछ लिमिटेशन भी रखे गए हैं. इसके मुताबिक एक साथ एक ग्रुप वीडियो कॉल में एक हजार तक वीडियो कॉल्स जोड़े तो जा सकेंगे. लेकिन 1000 में से केवल 30 पार्टिसिपेंट्स ही एक्टिव रह सकेंगे. बाकी 970 पार्टिसिपेंट सिर्फ ग्रुप वीडियो चैट को देख सकेंगे.

 

"https://embed.zeebiz.com/hindi/live-tv/embed"

रिकॉर्ड भी कर सकेंगे वीडियो कॉल 

भले ही केवल 30 यूजर्स एक्टिव हों लेकिन सभी पार्टिसिपेंट ग्रुप वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर सकेंगे. ताकि अपने सुविधा के मुताबिक उसे सुन सकें. इसकी रिकॉर्डिंग स्पीड 0.5 से 2.0X की होगी.

 

कर सकेंगे स्क्रीन शेयर, फोटोज़ और वीडियोज़ को एडिट

इस अपडेट में ये भी बताया गया है कि सभी वीडियो कॉल को साउंड देने के साथ स्क्रीन शेयरिंग किया जा सकेगा.

ग्रुप वीडियो कॉल्स 2.0 में ऐप में दिया गया मीडिया एडिटर फोटोज़ और वीडियोज़ को ड्रॉइंग, टेक्ट और स्टीकर्स से सजाने का फीचर देंगे.