6G Technology in India: देश में दूरसंचार विभाग ने 6G तकनीक के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. टेलीकॉम विभाग ने इसके लिए सरकारी रिसर्च कंपनी सी-डॉट को जिम्मा दिया है. टेलीकॉम सेक्रेटरी के राजारमन ने सार्वजनिक क्षेत्र के टेलीकॉम रिसर्च और विकास संगठन सी डॉट (C-DoT) को ग्लोबल मार्केट के साथ तालमेल बैठाने के लिए 6G अन्य फ्यूचर की तकनीकों पर काम शुरू करने को कहा है. 

यह कंपनियां कर रही हैं ट्रायल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनियाभर में सैमसंग, हुआवेई, एलजी और कुछ अन्य कंपनियों ने 6G टेक्नोलॉजी पर काम करना शुरू कर दिया है. 6G टेक्नोलॉजी को 5G तकनीक से 50 गुना तेज है और इसके 2028-30 के बीच व्यावसायिक रूप से लॉन्च होने की उम्मीद है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

देश में 5G की टॉप स्पीड

सैद्धांतिक कैलकुलेशन के अनुसार, 5G की पीक डेटा डाउनलोड स्पीड 20 गीगाबिट प्रति सेकेंड (GBPS) आंकी गई है. हालांकि देश में वोडाफोन आइडिया ने ट्रायल के दौरान 3.7 GBPS की हाइस्ट पीक स्पीड हासिल करने का दावा किया है.

फ्यूचर टेक्नोलॉजी पर काम

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) ने बयान में कहा कि टेलीकॉम सेक्रेटरी ने इमर्जिंग टेक्नोलॉजी का ट्रैक रखने के लिए टेक्नोलॉजी लाइफ साइकिल के साथ गठबंधन पर जोर दिया है. उन्होंने C-DoT को समय पर मार्केट को पकड़ने के लिए 6G और फ्यूचर के टेक्नोलॉजी पर काम शुरू करने के लिए कहा है. टेलीकॉम डिपॉर्टमेंट के अनुसार, 5G टेक्नोलॉजी 4G की तुलना में दस गुना बेहतर डाउनलोड स्पीड और तीन गुना अधिक स्पेक्ट्रम दक्षता देने की उम्मीद है.

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने देश में रिलायंस जियो नेटवर्क में 4जी की टॉप स्पीड करीब 20 मेगाबिट प्रति सेकेंड दर्ज की है.

5G के कॉमर्शियल लॉन्च की तैयारी

दूरसंचार विभाग ने देश में 5G के कॉमर्शियल लॉन्च की तैयारी शुरू कर दी है. इसने 5G सेवाओं के लिए आवंटित किए जाने वाले स्पेक्ट्रम के बेस मूल्य के लिए TRAI से राय मांगी है.

1 अक्टूबर को DoT के सचिव के रूप में कार्यभार संभालने वाले राजारमन ने सी-डॉट को टेक्नोलॉजी के कॉमर्शियलाइजेशन पर ध्यान देने और तेजी से इसके कॉमर्शियलाइजेशन के लिए सी-डॉट में इनक्यूबेटर स्थापित करने पर विचार करने की सलाह दी है.

 

उन्होंने शनिवार को सी-डॉट का दौरा किया जहां उन्होंने इसकी क्वांटम कम्युनिकेशन लैब का उद्घाटन किया और स्वदेशी रूप से विकसित क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन (Quantum Key Distribution-QKD) समाधान का अनावरण किया.