Tecno ने अपनी नई सीरीज के तहत Pova को लॉन्च कर दिया है. इसे पावरफुल परफॉर्मेस के मद्देनजर डिजाइन किया गया है. कंपनी के मुताबिक, ब्रांड के इस प्रोडक्ट में स्पीड, परफॉर्मेंस और एक्सीलेंस पर फोकस किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेक्नो पोवा दो वैरिएंट में आता है : इसके 4GB प्लस 64 GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है, जबकि 6 GB प्लस 128 GB वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. इसके 3 कलर हैं : डैजल ब्लैक, मैजिक ब्लू और स्पीड पर्पल.

यह नई स्मार्टफोन हाई-परफॉर्मेस मीडियाटेक हेलियो G80 ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगी, जिसमें हाईपर इंजन गेम टेक्नोलॉजी इन-बिल्ड शामिल रहेगा. स्मार्टफोन में 6,000 mAH की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 18 वाट के डुअल IC फार्स्ट चार्ज को सपोर्ट करता है. यह सिंगल आईसी फार्स्ट चार्ज के मुकाबले बीस फीसदी अधिक तेजी के साथ चार्ज कर पाने में सक्षम है.

Pova के लॉन्च के साथ टेक्नो के भारतीय स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में दो अन्य प्रोडक्ट भी शामिल हैं. इन उत्पादों की श्रेणियों में से एक है – बेस्टसेलर ‘स्पार्क’ सीरीज, जिसकी कीमत 6,000 से 10,000 तक रखी गई है.

इस सेगमेंट में एक बड़ी बैटरी और एक बड़े डिस्प्ले पर गौर फरमाया गया है और दूसरा उत्पाद है मशहूर ‘कैमॉन’ डिवाइस, जो मिड बजट सेगमेंट में कैमरे के बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाला एक स्मार्टफोन है.

ट्रांयिसन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपत्रा ने कहा, भारत में ब्रांड के आने के बाद से, टेक्नो का मंत्र 15 हजार से नीचे की कीमत के स्मार्टफोन श्रेणी को टारगेट करना है, जो कि इतने कम मूल्य पर उपलब्ध नहीं हैं. हम अपने कस्‍टमर बेस के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमारी नई उत्पाद लाइन ‘पोवा’ हमारे पोर्टफोलियो के विस्तार में एक और आयाम जोड़ती है.

Zee Business Live TV