Tecno Megabook T1 Laptop: अगर आप भी एक दमदार फीचर्स से लैस लैपटॉप (Laptop under 36,000) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. स्मार्टफोन और लैपटॉप निर्माता कंपनी Tecno लैपटॉप पर धांसू ऑफर लेकर आई है. कंपनी के एक लैपटॉप को भारतीयों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें, टेक्नो ने दावा किया है कि Megabook T1 लैपटॉप उसका सबसे ज्यादा बिकने वाले लैपटॉप में से एक है. इसने ट्रेडिशनल लैपटॉप कैटेगिरी में कदम रख लिया है. इस लैपटॉप की खास बात ये है कि ये मेटल बॉडी, लंबी बैटरी लाइफ और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स से लैस है. कंपनी के इस 79,999 रुपये वाले पॉपुलर लैपटॉप को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन से आधी कीमत पर खरीद सकते हैं. यहां जानिए पूरी डील. 

ऑफर के साथ खरीदें Tecno Megabook T1 Laptop

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस लैपटॉप की कीमत 79,999 रुपये है. लेकिन अमेजन इस पर 55% तक की छूट दे रहा है. इसके बाद इस लैपटॉप की कीमत घटकर हो जाएगी 35,990 रुपये. वहीं अगर आप इसे EMI पर खरीदना चाहते हैं तो No Cost EMI के साथ आप इसे 1,745 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास HSBC का क्रेडिट कार्ड है तो इस पर 150 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. वहीं कार्ट में ऐड करने के बाद आपको 20 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. 

Tecno Megabook T1 Laptop के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टेक्नो मेगाबुक टी1 2023 लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Megabook T1 2023 में 14 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है. यह 350 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है. कलर्स के लिए इसमें 100 प्रतिशत sRGB कलर गेमट का सपोर्ट है. कंपनी ने इसे TÜV Eye Comfort Certified किया है जिससे कि लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के बाद भी यह आंखों को नुकसान नहीं पहुंचने देता है.

इसके बिल्ट फीचर्स की बात करें तो यह 14.8mm की मोटाई में है. बॉडी पर एल्यूमिनियम मेटल केसिंग की गई है. इसका वजन 1.39 किलोग्राम है. प्रोसेसिंग की बात करें तो इसमें 13वीं जेनरेशन का Intel Core i7-13700H प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही Intel Iris ग्राफिक्स भी मौजूद है. लैपटॉप में 16GB रैम दी गई है, यह 1TB तक SSD स्टोरेज के साथ आता है. इसमें बैकलिट कीबोर्ड मिलता है. वीडियो कॉलिंग आदि के लिए 2MP कैमरा दिया गया है.