Tecno Spark 20C Price: Tecno ने फाइनली मचअवेटेड स्मार्टफोन Spark 20C इंडिया में लॉन्च कर ही दिया. यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जो प्रीमियम दिखता है, लेकिन कंपनी ने इसे बजट सेगमेंट में उतारा है. अगर आप भी 10,000 से अंदर की प्रीमियम फील देने वाली डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. इस डिवाइस को सबसे पहले नवंबर के अंत में पेश किया गया था. तब से, कंपनी इसे चुनिंदा मार्केट में रिलीज कर रही है. Tecno Spark 20C के लुक-डिजाइन की बात करें तो इसका लुक iPhone Pro की तरह लगता है. कंपनी ने इसे 4 कलर ऑप्शन में उतारा है, जिनमें से एक में लेदर बैक डिजाइन है. आइए जानते हैं Tecno Spark 20C के फीचर्स और कीमत...

Tecno Spark 20C के स्पेसिफिकेशंस 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसमें एक अननोन प्रोसेसर है जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा और एक AI सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह चार रंगों में आता है.

Tecno Spark 20C की बैटरी और कनेक्टिविटी

इसमें कई फीचर्स हैं, जैसे डुअल सिम, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट. इसके अलावा, इसमें अच्छे साउंड के लिए डुअल स्पीकर और सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. यह लेटेस्ट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Tecno Spark 20C की भारतीय कीमत

टेक्नो स्पार्क 20C भारत में लॉन्च हो गया है और इसकी कीमत ₹8,999 (लगभग $110) है. यह सिर्फ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल में आता है. आप इसे चार रंगों में खरीद सकते हैं - ग्रीन (लेदर वाला), व्हाइट, गोल्ड और ब्लैक. यह फोन 5 मार्च से Amazon पर बिकना शुरू होगा.