Coronavirus के प्रकोप के बीच तमाम कंपनियां अपने कर्मचारियों से घर से काम (Work from home) करा रही हैं. हालांकि कुछ ने 50% स्‍टाफ के साथ काम भी शुरू किया है. इस बीच, IT कंपनी टेक महिंद्रा (Tech mahindra) ने कोरोना वायरस से कंपनियों के कर्मचारियों और सामुदायिक सुरक्षा के लिए ‘एमहेल्दी’ (Mhealthy) सॉल्‍यूशन पेश किया है. इसमें हरेक व्‍यक्ति की जांच पर 1200 रुपए का खर्च आएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह AI, मशीन लर्निंग और डेटा विश्लेषण जैसी आधुनिक तकनीकों पर आधारित एक देसी तकनीक है, जो किसी दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों की नियमित अंतराल पर स्क्रीनिंग कर कामकाज की जगह को सुरक्षित रखने में मदद करती है. 

कंपनी के मुताबिक यह तकनीक किसी व्यक्ति की कोरोना वायरस से जुड़े विभिन्न जोखिमों जैसे कि पहले से अन्य बीमारियों का होना, इम्‍युनिटी की स्थिति, पहले से कोई संक्रमण की जांच के लिए दफ्तर में मौजूद हरेक व्यक्ति की स्क्रीनिंग में मदद करता है. 

Zee Business Live TV

कंपनी के MD सीपी गुरुनानी के मुताबिक दुनिया काम पर लौटने के बारे में सोच रही है, कंपनी और कर्मचारियों दोनों को जोखिम और सुरक्षा उपायों को लेकर चिंताएं हैं. इसे देखते हुए टेक महिंद्रा की टीम ने Mhealthy सॉल्‍यूशन विकसित किया है. यह न सिर्फ Covid 19 के जोखिमों का तुरंत मूल्यांकन करता है, बल्कि उन सभी बातों की भी स्क्रीनिंग करता है जो इस जोखिम को बढ़ा सकते हैं.

Mhealthy आईएसओ 13485-2016 प्रमाणित है. साथ ही इसे केंद्रीय औषिधि मानक नियंत्रण संगठन से भी इजाजत मिली है. यह 32 से अधिक स्क्रीनिंग परीक्षणों के साथ 96 प्रतिशत सटीक एंटीबॉडी टेस्‍ट करने में सक्षम है.