सोशल मीडिया ऐप Sunbird ने घोषणा की है कि वह Android यूजर्स के लिए अपना iMessage ऐप बंद कर रही है. सनबर्ड ने अपने ऐप को सुरक्षा कारणों से गूगल प्ले स्टोर से हटाया है. कंपनी ने बताया कि हम कुछ समय के लिए इस ऐप को हटा रहे हैं. हम उन रिपोर्ट्स की जांच कर रहे हैं, जिनमें कहा गया है कि इसके मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड नहीं रहते हैं. सनबर्ड, जिसे 2022 के अंत में लॉन्च किया गया था, ने हाल ही में नथिंग टू ऑफर के साथ जुड़ने के बाद अधिक ध्यान आकर्षित किया है. "नथिंग चैट्स" ऐप, जो iMessage को नथिंग फोन (2) पर उपयोग करने की अनुमति देता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से बंद हुआ ऐप

9to5Google के अनुसार, नथिंग चैट्स और सनबर्ड यूजर्स मैसेज और फ़ाइलों के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के अपने वादे को पूरा करने में सक्षम नहीं थे, जिससे दूसरे यूजर्स के लिए डाटा का इस्तेमाल करना आसान हो गया. r/Sunbird सबरेडिट पर यूजर्स ने एक नॉटिफिकेशन डिस्प्ले की जिसमें सनबर्ड ने संकेत दिया कि उसने सुरक्षा चिंताओं की जांच करते समय "अभी के लिए" ऐप के उपयोग को निलंबित कर दिया है.

पिछले साल लॉन्च हुआ था ऐप

Sunbird ने अपने इस ऐप को पिछले साल लॉन्च किया था. इस ऐप को केवल उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था, जिन्होंने इसके लिए साइन-अप किया था या फिर वेटिंग लिस्ट में थे. कई यूजर्स ने इस ऐप के एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर में खामी रिपोर्ट किया था. पिछले दिनों Sunbird ने Nothing के साथ पार्टनरशिप में Nothing Chats लॉन्च किया था. इस ऐप के जरिए Phone 2 यूजर्स iMessage में टेक्स्ट किए जान की बात कही गई थी. हालांकि, महज 24 घंटे के अंदर ही इस ऐप को Google Play Store से हटा लिया गया था.