सोनी इंडिया ने (SONY India) ने एक ऐसा डिजिटल वॉयस रिकॉर्डर लॉन्च किया है दो सिर्फ 3 मिनट चार्ज करने पर एक घंटे तक की वॉयस रिकॉर्डिंग कर सकता है. मॉडल नाम ICD-UX570 वाले इस रिकॉर्डर की कीमत 8490 रुपये है. बाजार में यह 12 दिसंबर 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी रिकॉर्डिंग रेंज भी काफी है. इसमें एक खास आकर्षण है इसका आकार और वजन. आकार में 102.8 mm × 36.6 mm × 12.2 mm है और इसका वजन सिर्फ 48 ग्राम है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 घंटे तक की है बैटरी लाइफ

यह डिवाइस एक बार फुल चार्ज होने पर 20 घंटे तक वॉयस रिकॉर्ड और प्लेबैक कर सकता है. साथ ही 3 मिनट की क्विक चार्जिंग पर एक घंटे तक की रिकॉर्डिंग की क्षमता रखता है. इसमें बिल्ट इन लिथियम बैटरी है. 

(जी बिजनेस)

एफएम रेडियो भी चला सकेंगे

इसें बिल्ट इन माइक्रोफोन है. इसमें डायरेक्ट पीसी कनेक्टिविटी सुविधा है. प्लेबैक फॉर्मेट है. इसके अलावा हेडफोन जैक, मेमोरी कार्ड स्लॉट, कैरिइंग केस. माइक्रोफोन/एक्सटर्नल इनपुट जैक और एफएम रेडियो चलाने की सुविधा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्टोरेज क्षमता एक्सपैंड करने का भी ऑप्शन

SONY ICD-UX570 रिकॉर्डर में 4 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज क्षमता है, लेकिन अगर आप इसे एक्सपैंड करना चाहते हैं तो इसमें मेमोरी कार्ड लगाने की भी सुविधा मौजूद है. इसमें एक्सेसिव बैकग्राउंड नॉयज को बिना कैप्चर किए रिकॉर्डिंग करने का फीचर मौजूद है. यह डिवाइस आसानी से पीसी से कनेक्ट होता है और आप डायरेक्ट फाइल ट्रांसफर तेजी से कर सकते हैं.