Smartphones: मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. भारत में Motorola की Edge 20 सीरीज जल्द लॉन्च हो सकती है. लेनोवो के स्वामित्व (Ownership) वाले स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने संकेत दिया है कि उसकी Edge 20 सीरीज इंडियन यूजर्स के लिए जल्द ही आने वाली है. कंपनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर हैशटैग फाइंड योर एज के साथ कुछ टीजर पोस्ट किए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Edge 20 सीरीज में तीन स्मार्टफोन 

जीएसएमएरीआन की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, एज 20 सीरीज में तीन स्मार्टफोन हैं, Edge 20, Edge 20 Lite और Edge 20 Pro हालांकि यह साफ नहीं है कि मोटोरोला भारत में तीनों स्मार्टफोन लाएगा या किसी मॉडल को छोड़ देगा. मोटोरोला एज 20 लाइट स्नैपड्रैगन 720जी एसओसी लेन्स है. 6.7 इंच की फुल HD प्लस 90 ओलेड स्क्रीन को स्पोर्ट करता है और 5,000 MH की बैटरी पैक करता है. दूसरी ओर वेनिला एज 20 में स्नैपड्रैगन 778 G चिप है. यह 6.7-इंच Full HD+144 Hz OLED पैनल और 4,000 MAH सेल के साथ आता है.

अप्रैल में लॉन्च किए थे Moto G60, Moto G40

एज 20 प्रो, जो लाइनअप में टॉप-एंड मॉडल है, स्नैपड्रैगन 870 एसओसी, 6.7इंच फुलएचडी प्लस 144हट्र्ज ओलेड डिस्प्ले और 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों स्मार्टफोन 30 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और इनमें 108 MP का प्राइमरी और 32 MP का सेल्फी कैमरा है. अप्रैल में कंपनी ने भारत में दो किफायती जी सीरीज स्मार्टफोन- मोटो G60 और मोटो G40 लॉन्च किए.

नए मोटो G60 की कीमत 17,999 रुपए है, जबकि मोटो जी40 फ्यूजन की कीमत 4 GB प्लस 64 GB वैरिएंट के लिए 13,999 रुपए और 6 GB प्लस 128 GB वैरिएंट के लिए 15,999 रुपये है. मोटो जी 60 और मोटो जी40 दोनों फ्यूजन सोच-समझकर डिजाइन किए गए हैं और बेहतरीन तरीके से तैयार किए गए हैं. कंपनी ने पहले कहा था कि रियर कैमरों के आस-पास टिंटेड हाउसिंग परिष्कार (sophistication) का स्पर्श जोड़ता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें