Smartphone sales 2021: भारत में बीते साल सबसे ज्यादा 30 हजार रुपये से ज्यादा के स्मार्टफोन बिके. इस कैटेगरी में कस्टमर डिमांड सबसे ज्यादा रही. शोध कंपनी काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट में यह बात कही गई है. इसके अलावा, पीटीआई की खबर के मुताबिक, भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की लोडिंग 2021 में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 16.9 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई. साल 2020 के दौरान भारतीय बाजार में 15.2 करोड़ यूनिट की लोडिंग (smartphones loading in india 2021) की गई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5जी स्मार्टफोन को अपनाने और मांग में ग्रोथ 

खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि बाजार ने पिछले साल में ज्यादा लचीलापन देखा गया. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के साथ-साथ सप्लाई चेन में बाधा और घटकों की कमी के चलते स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में ज्यादा लोडिंग की मुख्य वजह 5जी स्मार्टफोन को अपनाने और मांग (smartphone sales 2021) में ग्रोथ रहा. 5जी स्मार्टफोन की पिछले वर्ष की लोडिंग में 17 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही. वर्ष 2020 के मुकाबले इसमें छह गुना की बढ़ोतरी हुई है.

दस हजार के नीचे मूल्य के स्मार्टफोन में गिरावट

इसके अलावा साल 2021 में प्रीमियम मूल्य के लेवल (30,000 रुपये से ऊपर) की कैटेगरी (premium smartphone sales in india 2021) में उपभोक्ता मांग सबसे ज्यादा रही. इस कैटेगरी की लोडिंग में सालाना आधार पर 98 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं दस हजार के नीचे मूल्य वाली स्मार्टफोन कैटेगरी की कुल लोडिंग में हिस्सेदारी पांच प्रतिशत तक घट गई. जबकि 10,000 से 20,000 मुख्य वाले स्मार्टफोन का योगदान आठ प्रतिशत बढ़कर 47 प्रतिशत हो गया. \

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

भारत में इन दिग्गज ब्रांड्स के स्मार्टफोन है डिमांड

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग, शाओमी, ओप्पो, रियलमी, वीवो, लावा, एप्पल, वन प्लस, गूगल, मोटोराला, हुआवेई, एलजी, नोकिया जैसे दिग्गज ब्रांड के हैंडसेट बिकते हैं. बीते साल मार्केट में 5 जी स्मार्टफोन की भी खूब डिमांड देखने को मिली. इस साल भी मार्केट में कई नए 5जी स्मार्टफोन दस्तक देने को तैयार हैं.