Smartphone overheating issue: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. इसके बिना आप शायद ही आधा घंटा बैठते होंगे. अब पूरा दिन यूज करेंगे तो उसकी एनर्जी तो जाएगी ही. ऐसे में बैटरी भी खर्च हो जाती है, जिसकी वजह से कम एनर्जी के साथ ये बैटरी फोन को चार्ज करने समय हीट करता है. ये समस्या अक्सर कई लोगों को फेस करनी पड़ती है. हालांकि ये प्रॉब्लम कोई नई नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है? आइए जानते हैं इसके बड़े कारण.

ये हैं वो 7 वजह, जिससे होने लगता है फोन हीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्मियों के मौसम में फोन सबसे ज्यादा हीट होने लगता है. (Phone heating Issue) ऐसे में सूरज की रोशनी से इसे जरूर बचाकर रखें. 

फोन चार्ज करते वक्त अगर आप उसे यूज कर रहे हैं तो मोबाइल हीट होने लगता है. खराब क्वालिटी के चार्जर की वजह से भी फोन में हीटिंग की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है.

अगर फोन पर कवर लगा रखा है, तो अच्छी क्वालिटी का लगाएं, वरना खराब वेंटिलेशन से भी फोन हीट होने लगते हैं. 

मोबाइल की बैटरी खराब होने पर भी हीटिंग की प्रॉब्लम आने लगती है.

गेमिंग, वीडियो स्ट्रिमिंग, वीडियो एडिटिंग या भारी ऐप्स को चलाते हुए प्रोसेसर पर काफी लोड पड़ता है. वर्कलोड बढ़ने की वजह से फोन से हीट निकलती है.

फोन में हार्डवेयर की दिक्कत आने पर भी हीटिंग की प्रॉब्लम आने लगती है. जैसे कि प्रोसेसर की गड़बड़ी फोन को ओवरहीट कर सकती है. इसके अलावा कुछ ऐप्स बैकग्राउंड में चलते ही रहते हैं. ये ऐप्स CPU रिसोर्स को कंज्यूम करते हैं और इसकी वजह से फोन हीट अप हो जाता है.

आखिरी वजह जो फोन हीट होने की होती है वो है आपका पुराना फोन. इस वजह से उसमें हीटिंग की प्रॉबलम आ रही है. अगर आपका फोन 2 या 3 साल से ज्यादा पुराना हो गया है तो फोन में हीटिंग की दिक्कत आने लगती है.

कैसे रखें फोन को हीटिंग प्रॉब्लम से दूर

ऐसे ऐप्स को कम यूज करें जो प्रोसेसर और GPU पर जोर डालते हैं. इसके अलावा गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंंग या एक टाइम में ही बहुत से ऐप्स को यूज ना करें. इससे फोन हीट हो जाता है. अगर आप फोन पर कोई हेवी काम कर रहे हैं तो बीच-बीच में फोन को ब्रेक दें.

फोन अगर डेली बेसिस पर गर्म हो रहा है तो ये संभव है कि फोन में कुछ इंटर्नल डैमेज हो गया है. इसलिए आपको फोन के कस्टमर केयर या रीटेल स्टोर पर जाकर उसे चेक कराना चाहिए और उसे ठीक कराना चाहिए. लेकिन इसमें हो सकता है कि आपका खर्च हो.

फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट रखें. सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण फोन की ओवर हीटिंग की प्रॉबलम सॉल्व हो सकती है. बग्स के कारण भी फोन में हीटिंग की दिक्कत आती है. इसलिए सॉफ्टवेयर को अप टू डेट रखें. इससे ओवरहीटिंग की प्रॉबलम नहीं होगी.