59 चीनी मोबाइल एप पर बैन लगने के बीच इंडियन ऐप शेयरचैट (Sharechat) ने डाउनलोड के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस प्लेटफॉर्म ने हर घंटे में 5 लाख डाउनलोड का आंकड़ा छुआ है. पिछले 36 घंटों में करीब 1.50 करोड़ यूजर्स इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ShareChat ऐप एंड्रायड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जहां से डाउनलोड करके यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ShareChat ऐप Facebook और Twitter की तरह एक सोशल नेटवर्किंग साइट है, इसे Whatsaap, Facebook और Twitter को जोड़कर बनाया गया है. यूजर्स यहां बाकी सोशल मीडिया ऐप की तरह ID क्रिएट करके लोगों को फॉलो कर सकते हैं. साथ ही स्टेट्स, फोटो पोस्ट कर सकते हैं.

शेयरचैट के सीओओ और सह-संस्थापक फरीद अहसान के मुताबिक लोग जिस तरह से शेयरचैट का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे कंपनी को बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. शेयरचैट ऐप को खास भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसमें यूजर्स को फॉलो करने के साथ स्टेट्स और फोटो शेयर करने की सुविधा मिली है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

चीनी एप्लीकेशंस पर बैन लगने के बाद से शेयरचैट पर 1 लाख से ज्यादा पोस्ट आ चुकी हैं. इन पोस्टस को 10 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और इनके लगभग 5 लाख शेयर Whatsapp पर किए गए हैं. शेयरचैट के 6 करोड़ से ज्यादा सक्रिय यूजर्स से जुड़ सकेगा जो 15 भाषाओं में इसका इस्‍तेमाल कर रहे हैं.