Smart TV की तलाश में हर कोई है, जिसमें उन्होंने बेस्ट फीचर्स और इनोवेटिव डिजाइन भी चाहिए. ठीक ऐसा ही टीवी Samsung भी अपने कस्टमर्स के लिए लेकर आया है. कंपनी ने अपना इनोवेटिव डिजाइन वाला The Frame TV लॉन्च कर दिया है. इस TV की स्क्री 46 प्रतिशत अधिक पतली है. साथ ही इसे अलग-अलग साइज में  लॉन्च किया गया है. 

Samsung The Frame TV की कीमत और ऑफर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung The Frame TV 2021 को भारतीय बाजार में 61,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. यह टीवी 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल में उपलब्ध होगा. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं. इसकी पहली सेल 12 जून को होगी, जिसे शानदार ऑफर्स के साथ ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा. अगर आप इस SmartTV को 12 जून से 21 जून के बीच खरीदते हैं, तो आपको 9,900 रुपये तक का बेज़ेल उपहार स्वरूप बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा. इसके अलावा HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 3,000 रुपये का कैशबैक और नो कोस्ट ईएमआई (No Cost EMI) विकल्प दिया प्राप्त किया जा सकता है. 

Samsung The Frame TV की स्पेसिफिकेशन्स

Samsung The Frame TV 2021 में 4K QLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि यूजर्स को बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी प्रदान करने में सक्षम है. इसमें यूजर्स को बेहतर कंट्रास्ट मिलेगा और The Frame TV 2021 में सैमसंग क्वांटम डॉट तकनीक, ताकतवर क्वांटम प्रोसेसर 4K, 4K एआई अपस्केलिंग क्षमता और स्पेसफिट साउंड (Upscaling capability and spacefit sound) भी मौजूद है, जो आपके कमरे के माहौल को जांचकर खुद-ब-खुद सबसे कस्टम साउंड सेटिंग्स (Custom Sound Setting) देने लगती है.

The Frame TV 2021 में आर्ट मोड दिया गया है. जब टीवी ऑफ होता है तब भी The Frame उसे मीनिंगफुल बनाता है. जब आप टीवी नहीं देख रहे होते हैं तब काली स्क्रीन के बजाय आप उसे पिक्चर फ्रेम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें आर्टीफेक्ट्स और फोटोज (Artifacts & Photos) बिल्कुल वैसी नजर आती हैं, जैसी कागज, फिल्म या कैनवास पर दिखतीं है. इसके अलावा आर्ट स्टोर भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप टीवी को पिक्चर फ्रेम (Picture Frame) में चेंज कर सकते हैं. इसमें आपको दुनियाभर की 1,400 चुनिंदा आर्टीफेक्ट्स दिखती हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें