Samsung 5G: कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने सोमवार को भारत में अपने 5G कैंपेन की घोषणा की, जिसमें कंपनी ने फेस्टिव सीजन के दौरान देश में 5G प्रोडक्ट्स को और बढ़ाने की बात कही. भारत में ज्यादा कंज्यूमर्स तक पहुंचने के लिए सैमसंग ने गैलेक्सी 5G के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसंग इंडिया (Samsung India) के मोबाइल मार्केटिंग के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख आदित्य बब्बर ने कहा हमारा लक्ष्य है कि एक बार 5G के व्यवयायीकरण के बाद हमारे कस्टमर्स को सबसे पहले 5G तकनीक का लाभ मिले, ताकि वे सुपरफास्ट स्पीड, अल्ट्रा-लो लेटेंसी और स्मूथ स्ट्रीमिंग का अनुभव कर सकें.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

फ्यूचर के लिए तैयार है सैमसंग

कंपनी ने कहा कि सैमसंग के पास कस्टमर्स के लिए इनोवेशन लाने की हिरासत है और नए लॉन्च किए गए गैलेक्सी 5G स्मार्टफोन हमारे कस्टमर्स को फ्यूचर के लिए रेडी (#BeFutureReady) करते हैं और उनके लिए अनंत संभावनाएं खोलते हैं. हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy A52s 5G, Galaxy M52 5G और Galaxy F42 5G सैमसंग की ऐसी टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स लाने का प्रमाण है, जो कस्टमर्स के लिए काम का 5G (#KaamKa5G) साबित होगा.

गैलेक्सी 5G

Samsung ने कहा कि कंपनी 2019 से 5G तकनीक में विकास का जिम्मा उठाया है और 5G तकनीक के मानकीकरण में हमेशा टॉप किया है. सैमसंग ने 2019 में दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी S10 लॉन्च किया. सैमसंग के पास दुनिया में 5G डिवाइस का सबसे पड़ा पोर्टफोलियो है. भारत में 5G के व्यवसायीकरण के पहले ही सैमसंग कस्टमर्स को 5G तकनीक  वाले समार्टफोन पेश करके 12 5G बैंड सपोर्ट N1, N3, N5, N7, N8, N20, N28, N38, N40, N41, N66 और N78 को तैयार कर लिया है.

कस्टमर्स को मिलेगी निर्बाध 5G कनेक्टिविटी

कंपनी ने कहा कि भारत में Galaxy 5G के साथ हमारे यूजर्स को सुनिश्चित 5G कनेक्टिविटी मिलेगी. भारत में कोई भी 5G बैंड हो, हम अपने ग्राहकों को निर्बाध 5G आपूर्ति देंगे. इससे कस्टमर्स को हाई स्पीड 5G इंटरनेट के साथ डाउनलोडिंग और स्ट्रीमिंग सर्विस मिलेगी.

सैमसंग ने अपने कस्टमर्स को 3 साल तक नियमित ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) अपग्रेड का वादा किया है. इससे कंपनी के कस्टमर्स को हमेशा आगे रहने में मदद मिलेगी.