सैमसंग ने भारत में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी ए-51 का नया वर्जन लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत 25250 रुपये रखी गई है. Galaxy A51 स्मार्ट फोन को 2806 रुपये की आसान किस्तों पर भी खरीदा जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Galaxy A51 स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. यह फोन तीन रंगों में प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश व्हाइट और प्रिज्म क्रश ब्लू में लॉन्च किया गया है. 

Galaxy A51 स्मार्टफोन को सैमसंग के वेवसाइट, स्टोर, रिटेलर शॉप और किसी ई-कॉमर्स पोर्टल से आसानी से खरीद सकते हैं.

 

गैलेक्सी ए51 में चार रियर कैमरे हैं, जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल है. दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड क्षमता के साथ 'नाइट मोड' के साथ दिया हुआ है. तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जिससे 'क्लोजअप' शॉट लिया जा सकता है. चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल डेफ्थ है, जो 'लाइव फोकस' मोड़ शॉट के लिए है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

गैलेक्सी ए51 एक 10Nm एक्सीनस 9611 चिपसेट से ऑपरेट होता है जो बेहतर फ्रेम दर और स्टेबलिटी देता है. इससे बिजली की कम खपत होगी. इस फोन में एआई गेम बूस्टर भी सपोर्ट करेगा.

 गैलेक्सी ए51 की बैटरी लंबे समय तक चलेगी. इससे ग्राहक 19 घंटे तक वीडियो गेम खेल सकते हैं. स्मार्टफोन में 4000एमएच की बैटरी है, जो 15 वाट से फास्ट चार्जिंग करती है.