Samsung Introduces Galaxy A52s 5G in Awesome Mint Colour: सैमसंग ने अपने Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन को 17 अगस्त में लॉन्च कर दिया था. इसको कई कलर ऑप्शन Awesome Black, Awesome White, Awesome Violet के साथ पेश किया गया था. अब कंपनी ने Awesome Mint कलर मार्केट में उतारा है, जिसका लुक काफी अट्रैक्टिव है. नया कलर स्पोर्ट्स मैट बैक और हेज के साथ पेश किया गया है. 

Samsung Galaxy A52s की कीमत और उपलब्धता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन के 6GB+128GB वैरिएंट की बात करें तो वो 35999 रुपए की कीमत में आता है. वहीं 8GB+128GB वैरिएंट 37499 रुपए की कीमत में आता है. इस 8GB वैरिएंट वाले नए Awesome Mint कलर को आप रिटेल स्टोर, Samsung.com और कई ऑनलाइन पोर्टल से खरीद सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Samsung Galaxy A52s के फीचर्स

Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन Galaxy A Series का दूसरा ऐसा स्मार्टफोन है, जो 12 5G बैंड्स के साथ आता है. इसमें आपको गारंटी के तौर पर 3 साल का OS upgrades मिलेगा, जो आपको सुपर फास्ट स्पीड और अल्ट्रा लो लेटेंसी के साथ जगरदस्त 5G एक्सपीरियंस देगा. Samsung Galaxy A52s 5G में Qualcomm Snapdragon 778G 6nm ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन Android 11 पर आधारित OneUI 3.1 पर काम करता है. फोन में 4,500mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. 

Samsung Galaxy A52s की स्पेसिफिकेशंस

Galaxy A52s में 6.5 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन में सेंटर अलाइंड पंच होल सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन के कैमरे फीचर की बात करें तो इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है. इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है. फोन के बैक में 5MP का मैक्रो और 5MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा है

Samsung Galaxy A52s ऑन डिस्काउंट

इस फेस्टिव सीजन में कई स्मार्टफोन्स पर ऑफर चल रहे हैं. कस्टमर्स इसे HDFC Bank Debit और Credit Cards पर 6000 रुपए के instant cashback के साथ खरीद सकते हैं. इसके साथ 6000 रुपए का Upgrade Bonus मिल रहा है. कस्टमर्स इसे No Cost EMI ऑफर, ज़ीरो डाउन पेमेंट और ज़ीरो प्रोसेसिंग चार्ज, अलग-अलग बैंक और NBFC partners के जरिए खरीद सकते हैं.