Samsung India Live Shopping Offers: सैमसंग इंडिया (Samsung India) इस साल अपने दो इवेंट ऑग्रेनाइज कर चुका है. ऐसे में कंपनी अपना एक और Live Event ऑर्गेनाइज करने जा रहा है. ये इवेंट 27 अक्टूबर 30 अक्टूब तक सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com पर लाइव रहेगा. इसमें आपको प्रोडक्ट्स की अलग-अलग कैटेगिरी में भरपूर ऑफर्स मिल जाएंगे. इस लाइव इवेंट की Live Streaming को आप YouTube और Facebook पर देख सकते हैं. इस लाइव इवेंट में कस्टमर्स के पास Samsung के प्रोडक्ट्स को ऑफर में खरीदने का शानदार मौका है.

सैमसंग के Live Shopping ऑफर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसंग का ये इवेंट लगातार 4 दिन चलेगा. रोजाना आपको ऑफर्स पाने के लिए शाम 7 बजे से शाम 7:30 बजे तक 27 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक बैठना होगी. इस लिंक पर जाकर आप samsung.com/in/live-shopping मिडनाइट तक लिमिटेड प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं. इसमें ग्राहकों को Galaxy Watch 4, Galaxy Tab S7+, Galaxy Tab S7 FE, Sero और Neo QLED TV, Curd Maestro और Digi-Touch Cool रेंज वाले रेफ्रीजेरेटर्स पर भरपूर फायदा और ऑफर मिल जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

सैमसंग की इन स्मार्टवॉच पर मिलेगा डिस्काउंट

Galaxy Watch 4, Galaxy Tab S7+ और Galaxy Tab S7 FE पर कंपनी धमाकेदार ऑफर्स पेश करेगी. Galaxy Watch 4 Series की कीमत 18,600 रुपए है, जिस पर आपको लिमिडेट ऑफर मिलेगा. इस वॉच में BioActive, ऑप्टिकल हर्ट रेट सेंसर, बायोइलेट्रिकल इपिडेंस एनालिसिस सेंसर, SpO2 ट्रैकिंग और स्लीप मॉनिटिरिंग, फॉल डिटेक्शन और ईसीजी सपोर्ट भी दिया गया है. इसके अलावा Galaxy Tab S7+ और Galaxy Tab S7 FE पर भी डिस्काउंट मिलेगा. ये टैबलेट्स 41,999 रुपए की कीमत के साथ आते हैं. Curd Maestro और Digi-Touch Cool पर भी छूट पा सकेंगे.

स्मार्ट टीवी और रेफ्रिजरेटर पर छूट

Curd Maestro रेफ्रिजरेटर 198-litre Direct-Cool सिंगर डोर के साथ आता है. सैमसंग के इन रेफ्रिजरेटरों को आप 17,990 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं. वहीं इसकी कीमत 45,990 रुपए बनती है, जिसमें 5 इन 1 रेफ्रिजरेटर भी शामिल हैं. इसके अलावा Digi-Touch Cool रेफ्रिजरेटर की बात करें, तो ये भी 5-in-1 सिंगल डोर के साथ आता है. इसमें आपको कई धांसू फीचर्स मिल जाएंगे. इस रेफ्रिजरेटर को स्टोरेज, स्पेस और कम्फर्ट के हिसाब से भी डिजाइन किया गया है. वहीं कंपनी Sero TV और Neo QLED TV भी पर ऑफर्स की बरसात करेगा.