Samsung Global Market Share: साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने एप्पल और शाओमी को पीछे छोड़ दिया है. कंपनी ने 5 साल के बाद ग्लोबल मार्केट में एंट्री की है. मार्केट रिसर्च फर्म काउंटर प्वाइंट की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 की पहली तिमाही में Samsung का मार्केट शेयर 24% रहा, जो कि 5 साल में अब तक का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड रहा है.

2017 में इतना था मार्केट शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2017 में सैमसंग का ग्लोबल मार्केट शेयर 25% था. इसके बाद से सैमसंग के मार्केट शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिली. लेकिन अप्रैल 2022 में सैमसंग ने दोबारा एंटर कर मार्केट शेयर में 24% का रिकॉर्ड दर्ज किया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कौन-से हैं सैमसंग के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन

ग्लोबल मार्केट में सैमसंग की वापसी होने का सबसे बड़ा रीजन स्मार्टफोन सीरीज का एंटर करना है. दरअसल ग्लोबल बाजार में Samsung Galaxy A22 Series और लो-कॉस्ट Galaxy A स्मार्टफोन की काफी ज्यादा डिमांड रही है. यही एक वजह है कि ग्लोबल मार्केट में साल ही पहली तिमाही में सैमसंग स्मार्टफोन के मार्केट शेयर में उछाल आया है. 

एप्पल मार्केट में हुई 1% ग्रोथ

अगर सैमसंग के अलावा बाकी के स्मार्टफोन ब्रांड एप्प्ल, शाओमी के मार्केट ग्रोथ की बात करें, तो अप्रैल 2022 में एप्पल का कुल मार्केट शेयर 15% रहा है.  वहीं शाओमी का कुल मार्केट शेयर 12% रहा है. साल 2017 के मुकाबले अप्रैल 2022 में एप्पल के मार्केट शेयर में 1% का उछाल देखा गया है. जबकि पिछले 5 सालों में शाओमी का ग्लोबल मार्केट शेयर 4 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी रहा है.