Samsung Unpacked Event 2: सैमसंग इस साल अपना दूसरा बड़ा इवेंट ऑर्गेनाइज करने जा रहा है और वो इवेंट आज यानि 20 अक्टूबर को है. कंपनी के इस अनपैक्ड इवेंट पार्ट 2 (Unpacked Event Part 2) में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. कंपनी का ये इवेंट कई मायनों में बेहतर साबित होने वाला है. वो इसलिए क्योंकि सैमसंग के हर अनपैक्ड इवेंट में कुछ न कुछ शानदार देखने को मिलता है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसंग अपने Unpacked Event 2 को वर्चुअली ऑर्गेनाइज कर रहा है. कंपनी ने इस इवेंट की जानकारी अपने यूजर्स को ऑनलाइन दी है. इससे पहले भी Samsung Unpacked Event को वर्चुअली ही ऑर्गेनाइज किया गया था. बीते इवेंट में एस 21 सीरीज (S21 Series), गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 (Galaxy Z Flip 3) और गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 (Galaxy Z Fold 3) को लॉन्च किया गया था. ग्राहक Samsung Unpacked Event 2 को यूट्यूब और सैमसंग न्यूजरूम पर होने जा रहे लाइव पर देख सकते हैं. इंडिया में इस इवेंट को आप शाम 7:30 बजे Live Streaming के जरिए देख सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Samsung Galaxy S21 FE लॉन्च होंने की संभावना 

इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S21 FE स्मार्टफोन के लॉन्च होंने की संभावना की जा रही है, जो कि गैलेक्सी एस 20 एफई का अपग्रेडेड मॉडल हो सकता है. इस स्मार्टफोन की डिजाइन यूनीक हो सकती है, जिसे अच्छे फीचर्स के साथ उतारा जा सकता है. बता दें कंपनी हर बार S Series से जुड़ा कोई न कोई प्रोडक्ट लॉन्च करती रहती है. हालांकि इसे जनवरी के महीने में भी लॉन्च किया जा सकता है.

Samsung Galaxy S21 FE के संभावित स्पेसिफिकेशंस 

Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन की इनफिनिटी ओ डिस्प्ले 6.5 हो सकती है,त जो 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसमें 45W और 25W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है. टिप्सटर इवान ब्लास के ट्वीट के अनुसार, Samsung का ये फोन ब्लू, ग्रे, ग्रीन, वायलेट और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इस फोन को चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट और यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) की वेबसाइट पर लाइव देखा जा चुका है. 

नए कलर वेरियंट में आ सकता है सैमसंग जेड सीरीज का फोन.