17 जनवरी को देशभर में सैमसंग (Samsung) अपने नए फोन लॉन्च के साथ तहलका मचाने के लिए तैयार है. दरअसल, Galaxy S24 सीरीज लॉन्च होने वाली है, जिसमें 3 स्मार्टफोन- Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 अल्ट्रा पेश होंगे. सीरीज आउट ऑफ द बॉक्स  One UI 6.1 चलाने वाले पहले फोन होंगे. वहीं, अगर ये लीक सही है तो आने वाली S24 सीरीज का नया सॉफ्टवेयर सारे सैमसंग डिवाइस से दमदार और बेहतर होगा. 

तगड़े प्रोसेसर से होगा लैस?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

One UI 6.1 में कई नए AI-पावर्ड फीचर्स भी हैं. इसमें वॉयस कॉल और मैसेजिंग के दौरान रीयल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन, जेनरेटिव AI-बेस्ड वॉलपेपर जनरेटर, लॉक स्क्रीन वॉलपेपर एनिमेशन, सैमसंग इंटरनेट में सर्कल सर्च शामिल हैं. प्रोसेसर की बात करें तो Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 अल्ट्रा में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 देखने को मिल सकता है.

धांसू होंगे कैमरा फीचर्स

लीक्स में ये भी सामने आया है कि Galaxy S24 अल्ट्रा 5x जूम पर 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. दरअसल, 8K वीडियो रेजोल्यूशन लगभग 33 मेगापिक्सेल है और S23 अल्ट्रा के 10x लेंस की जगह लेने वाले 5x ऑप्टिकल टेलीफोटो लेंस में 50-मेगापिक्सेल सेंसर है. Galaxy S24, Galaxy S24+ में 50 MP का मेन कैमरा, 10 MP+3X ऑप्टिकल जूम और 12 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा. सेल्फी के लिए 12 MP का फ्रंट कैमरा पेश होने वाला है.

हालांकि,  Galaxy S24 Ultra कैमरा के मामले में गेम चेंजर साबित हो सकता है. फ्रंट में आपको 12 MP का कैमरा मिलता है लेकिन मेन कैमरा 200 MP, 12 MP का अल्ट्रावाइड और जूम के लिए 2 कैमरा पेश होंगे- पहला 10 MP+3X ऑप्टिकल जूम और 50 MP का 5X पेरिस्कोप जूम. बता दें कि इन फोन में Galaxy AI मिलने के कारण, कैमरा फीचर्स पहले से ज्यादा शानदार होने वाले हैं.

इन कलर ऑप्शंस के साथ आएगी Samsung Galaxy S24 Series 

लीक में Galaxy S24 लाइनअप के लिए चार कलर ऑप्शन सामने आए हैं, जिसमें एम्बर येलो (Amber Yellow), मार्बल ग्रे (Marble Gray), कोबाल्ट वायलेट (Cobalt Violet) और ओनिक्स ब्लैक (Onyx Black) शामिल हैं.