Samsung Galaxy S22 सीरीज की प्री बुकिंग स्टार्ट, मिल रहा इन प्रोडक्ट्स पर भारी छूट और कैशबैक
Samsung Galaxy S22 Series: सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है. कस्टमर्स को इसके प्री-बुकिंग पर कई सारे आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे.
Samsung Galaxy S22 Series: सैमसंग ने भारत में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S22 सीरीज को लॉन्च किया है. Galaxy S22 सीरीज में सैमसंग ने Galaxy S22 Ultra, Galaxy S22+ और Galaxy S22 को लॉन्च किया है. कस्टमर्स के लिए Galaxy S22 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है. इसके 10 मार्च, 2022 तक प्री-बुक किया जा सकता है.
मिल रहे कई शानदार ऑफर्स
- Galaxy S22 Ultra की प्री-बुकिंग पर कस्टमर्स को 26,999 रुपये मूल्य वाली Galaxy Watch4 केवल 2,999 रुपये में मिलेगी.
- Galaxy S22+ और Galaxy S22 की प्री-बुकिंग करने वाले कस्टमर को 11,999 रुपये मूल्य वाली Galaxy Buds2 केवल 999 रुपये में मिलेगी.
- Galaxy S और Galaxy Note के कस्टमर्स को 8,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा, जबकि अन्य डिवाइस के कस्टमर्स 5,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा.
- कस्टमर्स अगर Samsung Finance+ से इन डिवाइस को खरीदने का ऑप्शन चुनते हैं, तो उन्हें 5000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
- Amazon से Galaxy S22 सीरीज की प्री-बुकिंग पर कस्टमर्स सभी बैंक के कार्ड पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है कीमत
सैमसंग ने Galaxy S22 सीरीज को दो अलग स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. Galaxy S22 Ultra के 12GB/ 512GB वेरिएंट की कीमत 1,18,999 रुपये होगी और 12GB/ 256 GB वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये होगी.
Galaxy S22+ के 8GB/ 256GB वेरिएंट की कीमत 88,999 रुपये होगी और 8GB/ 128GB वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये होगी. वहीं Galaxy S22 8GB/ 256GB वेरिएंट की कीमत 76,999 रुपये होगी और 8GB/ 128GB वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये होगी.
10 मार्च तक कर सकेंगे प्री-बुकिंग Galaxy S22 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. कस्टमर्स 10 मार्च तक Samsung Galaxy S22 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग करा सकते हैं. Galaxy S22 सीरीज की सेल 11 मार्च, 2022 से शुरू होगी.
दमदार फीचर्स
Galaxy S22 सीरीज भारत में लेटेस्ट 4nm Snapdragon 8 Gen 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है, जो सैमसंग के सबसे एडवास्ंड AI और ML प्रोसेसिंग के साथ आता है. इसमें Wi-Fi 6E भी है, जो Wi-Fi 6 से दोगुना तेज है. इससे यूजर्स को शानदार गेमिंग और स्ट्रीमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा.
Galaxy S22 Ultra में 6.8-इंच, Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, वहीं Galaxy S22 और S22+ में Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले हैं, जिन्हें गेमिंग और देखने में सर्वश्रेष्ठ के लिए डिज़ाइन किया गया है.
बैटटरी परफॉरमेंस
Galaxy S22 सीरीज अल्ट्रा पावरफुल बैटरी पर चलती है, जिसे एक बार चार्ज कर दिन भर चलाया जा सकता है. S22 Ultra 45W सुपर-फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे आप केवल 10 मिनट चार्ज कर 50 मिनट से अधिक का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
कलर ऑप्शन
Galaxy S22 Ultra बरगंडी, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आता है, वहीं कस्टमर्स को Galaxy S22+ और Galaxy S22 में फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन मिलता है.