Samsung Galaxy S22: सैमसंग ने हाल ही में अपनी गैलेक्सी एस-22 सीरीज लॉन्च की है. जिसमें Galaxy S22 और S22 Plus के साथ Galaxy S22 Ultra शामिल है. हालांकि ये अभी सेल के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन आगामी 11 मार्च से इसे खरीदा जा सकेगा. ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार मॉडल पहले से सिलेक्ट कर सकते हैं. सैमसंग ने हाल ही में नई सिक्योरिटी पैच अपडेट रोल आउट की है. कंपनी ने Galaxy S22, Galaxy S22 Plus के लिए एक नया फर्मवेयर वर्जन S90 X EXXU1AVB3 अपडेट जारी किया है. सैमसंग ने Galaxy S21 Ultra के साथ एक्सपर्ट रॉ कैमरा ऐप भी लॉन्च किया है. अब नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐप अब गैलेक्सी S22 फोन के लिए उपलब्ध है. एक्सपर्ट रॉ कैमरा ऐप गैलेक्सी डिवाइस पर देखने मिलेगा. इसके अंतर्गत S22, S22 Plus, S21 Series, जेड फोल्ड 3 और बहुत कुछ शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

Samsung Galaxy S22 सीरीज को मिली प्री-बुकिंग

सैमसंग गैलेक्सी को 12 घंटे से भी कम समय में 70,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग मिली थीं. कंपनी ने कहा कि वो गैलेक्सी एस22 के प्रति लोगों के इस रिएक्शन के लिए आभारी हैं. भारत में कस्टमर्स 23 फरवरी से 10 मार्च तक Galaxy S22ultra, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 की प्रीबुकिंग Amazon.in से कर सकते हैं.

ऐसे कर सकते हैं इनस्टॉल 

चेंजलॉग के अनुसार, नए अपडेट ने फंक्शन्स की ओवरऑल स्टेबिलिटी में सुधार किया है. उम्मीद है कि कंपनी ने इस अपडेट के साथ स्क्रीन की फ्लिकर की परेशानी को ठीक कर दिया है. 770MB-820MB अपडेट (मॉडल के आधार पर), 1 मार्च, 2022 सुरक्षा पैच स्तर के साथ भी आता है. इस अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए, आपको बस सेटिंग> सॉफ्टवेयर अपडेट में जाना होगा और "डाउनलोड और इंस्टॉल" पर टैप करना होगा.