कोरोना महामारी से जूझती दुनिया में आर्थिक गतिविधियां फिर से पटरी पर लौटने लगी हैं. खासकर मोबाइल फोन इंडस्ट्री अपने फुल स्विमिंग में वापस आती दिखाई दे रही है. मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां स्मार्टफोन के लगातार नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं. इस कड़ी में सैमसंग भी अपनी गैलेक्सी सीरीज का नया फोन लॉन्च करने जा रहा है. इस फोन की तस्वीरें कंपनी की वेबसाइट पर ही लीक हो गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, सैमसंग अपने पॉपुलर गैलेक्सी सीरीज (samsung galaxy note series) का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. सैमसंग का नया फोन गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा (Galaxy Note 20 Ultra) नाम से मार्केट में आएगा. इस फोन के अगस्त में लॉन्च होने की बात कही जा रही है.

जो तस्वीरें लीक हुई हैं, उनमें मिस्टिक ब्रॉन्ज कलर (Mystic Bronze color) का फोन दिखाई दे रहा है. फोन की तस्वीरें सैमसंग की यूक्रेन वेबसाइट पर लीक हुई हैं. फोन के साथ के एस-पेन (S Pen) भी दिखाई दे रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मोबाइल एक्सपर्ट बताते हैं कि गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में ब्लूटूथ से चलने वाला एस-पेन स्टाइलस (S Pen stylus) भी है.

फोन में रेक्टेंगलर कैमरा सेटअप दिया हुआ है, इसमें पेरिस्कोप-स्टाइल लेंस सेटअप है जिसे देखकर लगता है कि इसमें पावर स्पेस जूम डिवाइस हो सकती है.

फोल्डेबल स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा के अलावा सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन भी लॉन्च करने जा रहा है. चर्चा है कि सैमसंग अगस्त में होने वाले एक इवेंट में गैलेक्सी फोल्ड 2 (Galaxy Fold 2) और गैलेक्सी जेड फ्लिप के 5जी (Galaxy Z Flip 5G) वेरिएंट को लॉन्च कर सकता है. गैलेक्सी फोल्ड 2 में 7.7 इंच की स्क्रीन होगी, जिसमें 6.23 इंच का कवर डिस्प्ले होगा.