Samsung Galaxy M13 Series Launch Date: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) अपने कस्टमर्स के लिए एक सस्ता स्मार्टफोन लेकर आ रही है. कंपनी ने अधिकारिक तौर पर बुधवार को अपने लेटेस्ट M-Series के स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट कन्फर्म की है. इस लिस्ट में Galaxy M13 5G और Galaxy M13 शामिल हैं, जो कि 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे दस्तक देगा.

Samsung Galaxy M13 5G स्टोरेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्टी एम13 5जी फोन में 11 बैंड्स के साथ 5G की कनेक्टिविटी मिलेगी. इसमें 12GB RAM स्टोरेज और ऑटो डेटा स्विचिंग फीचर उपलब्ध होगा. अगर आपकी प्राइमरी SIM नेटवर्क से बाहर है, तो इसकी मदद से कनेक्टेड रहेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Samsung Galaxy M13 5G बैटरी और संभावित कीमत

सैमसंग गैलेक्सी एम13 के 5G वेरिएंट में 5000 mAh बैटरी दी जाएगी, जहां 4G वेरिएंट में 4000 mAh बैटरी उपलब्ध होगी. ऐसी संभावना है कि इस फोन की कीमत 15,000 रुपए के आस-पास हो सकती है. हालांकि अभी तक कीमत को लेकर कंपनी ने खुलासा नहीं किया है, जिसके लिए उन्हें इंतजार करना होगा.

Samsung Galaxy M13 4G कैमरा सेटअप

Galaxy M13 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (triple-camera setup) होगा. फिलहाल कंपनी ने कैमरा सेंसर के बारे में कोई भी डीटेल जारी नहीं की है. लीक्स के मुताबिक, फोन में 50MP का मैन कैमरा,  5MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का डैप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा.

Samsung Galaxy M13 4G बैटरी और कलर ऑप्शन

गैलेक्सी एम14 6000 mAh बैटरी के साथ आएगा, जिसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा अमेजन इंडिया ने अपनी माइक्रो साइट पर रिवील कर बताया कि ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ग्रीन और डार्क ब्लू के साथ उपलब्ध होगा.

Samsung Galaxy M13 कैमरा और कनेक्टिविटी

वहीं दूसरा ओर, Galaxy M13 5G डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. इसमें 5000 mAh बैटरी हो सकती है, जो 15W fast charging का सपोर्ट करेगा. सैमसंग इसमें Galaxy M13 5G की तरह ही 11 5G bands का सपोर्ट देगा. ये दोनों ही डिवाइसेस 12GB of RAM के साथ आएंगी, जो RAM और RAM Plus का कॉम्बीनेशन है.