Samsung Galaxy M13 series launch: सैमसंग इंडिया कल भारत में अपने दो नए M-series के स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. साउथ कोरियाई ब्रांड कल यानि 14 जुलाई, 2022 को दोपहर 12 बजे भारत में अपना Samsung Galaxy M13 4G और Galaxy M13 5G लॉन्च करेगा. Galaxy M13 सैमसंग के लोकप्रिय Galaxy M12 की अगली पीढ़ी है.

कहां देख सकते हैं लाइव इवेंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसंग गैलेक्सी M13 (Samsung Galaxy M13) सीरीज का लॉन्च इवेंट 14 जुलाई, 2022 को दोपहर 12 बजे IST सैमसंग इंडिया (Samsung India) के सोशल मीडिया चैनलों - सैमसंग न्यूज़रूम इंडिया ट्विटर, सैमसंग इंडिया ट्विटर, सैमसंग इंडिया यूट्यूब और सैमसंग इंडिया फेसबुक पर लाइव देखा जा सकता है.

 

सैमसंग ने बताया कि यह लाइव इवेंट देश के विभिन्न शहरों में आयोजित होगा. यह इवेंट 14 जुलाई को पुणे, भोपाल, जयपुर, पटना, विशाखापत्तनम और गुवाहाटी में होंगे.

क्या हैं खास फीचर्स

Samsung ने बताया कि Galaxy M13 5G में 11 बैंड सपोर्ट के साथ 5G कनेक्टिविटी, 12GB तक रैम स्टोरेज देने वाला रैम प्लस फीचर और इनोवेटिव ऑटो डेटा स्विचिंग फीचर है. यह आपको प्राइमरी सिम  जो आपको तब भी कनेक्टेड रहने देता है, जब आपका प्राइमरी सिम नेटवर्क से बाहर हो.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कितनी हो सकती है कीमत

Samsung Galaxy M13 5G में आपको 5000mAh तक की बैटरी मिलती है, जबकि 4G वेरिएंट में 6000mAh की बैटरी है. यह 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. उम्मीद की जा रही है कि Galaxy M13 सीरीज की शुरुआती कीमत 15,000 रुपये के आसपास होगी. हालांकि यह सिर्फ अटकलों पर आधारित है, वास्तविक कीमत तो ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगा.

कैसा होगा कैमरा

Galaxy M13 4G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. कंपनी ने कैमरा सेंसर के बारे में भी अभी तक डीटेल्स शेयर नहीं किया है. हालांकि लीक हुए सूचनाओं के आधार पर फोन में 50MP का मुख्य कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा.