Samsung के फोन त्‍योहारी सीजन में सस्‍ते हो गए हैं. कंपनी ने दामों में 1000 रुपए तक की कमी कर दी है. कंपनी के मुताबिक उसने भारत में गैलेक्सी एम सीरीज (Galaxy M series) के तहत आने वाले अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स-Galaxy M01 और M11 की कीमतें कम कर दी हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Galaxy M11 अब 10, 499 रुपये (3जीबी-32जीबी वैरिएंट) में खरीदा जा सकता है. इसी तरह 4जीबी-64जीबी वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये कर दी गई है. इन दो वैरिएंट्स में क्रमश: 1000 और 500 रुपये की कमी की गई है.

इसी तरह Galaxy M01 के 3जीबी-32जीबी वैरिएंट को 7999 रुपये में हासिल किया जा सकता है. इसकी कीमत में 400 रुपये की कमी की गई है. सैमसंग ने अपने इन दो स्मार्टफोन को इस साल जून में लॉन्च किया है और लॉन्च से लेकर अब तक इनकी कीमतों में दूसरी बार कटौती की गई है.

बता दें कि Samsung बाजार में एक और धमाका करने वाली है. कंपनी Galaxy सीरीज का अगला फोन इसी साल लॉन्‍च करेगी. समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक यह अक्‍टूबर में होने वाला है.

खबर के मुताबिक Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से अगले महीने की शुरुआत में भारत में अपने गैलेक्सी F सीरीज की पेशकश की जाएगी. इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि दक्षिण कोरिया की इस दिग्गज तकनीकी कंपनी का मकसद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में अपना विस्तार करना है.

Zee Business Live TV

<iframe width="100%" height="315" src="https://embed.zeebiz.com/hindi/live-tv/embed#mute" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullQWER

 

सैमसंग के नए 'गैलेक्सी एफ' को विशेष तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसकी कीमत 20,000 रुपये के आसपास होगी. फोन में कैमरे को ज्यादा अहमियत दी गई है.